Saturday, Dec 09, 2023
-->
In view of Chhath festival, plan ready to deal with diversion and jam in Ghaziabad from tomorrow

छठ पर्व के मद्देनजर गाजियाबाद में कल से डायवर्जन, जाम से निपटने के लिए प्लान तैयार

  • Updated on 11/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शहर में छठ पर्व की धूम देखने को मिल रही है। रविवार की शाम ढलते सूर्य को अर्घ्य देने एवं पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचेंगे। विशेषकर हिंडन घाट पर काफी चहल-पहल रहेगी। इसके मद्देनजर रविवार की दोपहर 2 बजे से डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। पूजा समाप्त होने तक यह प्रभावी रहेगा। इसके चलते हिंडन पुल पर वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं होगी। वाहन चालकों को परिवर्तित रूट से होकर आवागमन करना पड़ेगा।

गाजियाबाद शहर में छठ पूजा के लिए 78 घाट बनाए गए हैं। जहां रविवार की शाम काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। देर शाम ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। हिंडन तट पर मुख्य छट घाट बनाया गया है। वहां आने-जाने में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का व्यवधान ना आए, इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने पहले से डायवर्जन प्लान तैयार कर रखा है। दोपहर 2 बजे से डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा।

तदुपरांत गाजियाबाद और साहिबाबाद के मध्य हिंडन पुल से होकर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। मेरठ रोड, अर्थला और कनावनी पुलिया की तरफ से हिंडन पुल की तरफ वाहनों का संचालन नहीं हो सकेगा। कार, जीप, ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रेलर, मिनी बस, बस एवं ट्रक इत्यादि वाहनों पर यह प्रतिबंध रहेगा। यातायात पुलिस का कहना है कि जाम से निपटने और श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के मकसद से डायवर्जन किया जाना है।

20 नवम्बर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन होगा। लिहाजा 20 नवम्बर को तड़के 3 बजे से पुन: डायवर्जन प्रभावी हो जाएगा। हिंडन छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं का बंदोबस्त कर लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। पुलिस फोर्स के अलावा सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी।
 

comments

.
.
.
.
.