नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढऩे पर एक बार फिर से मॉक ड्रिल के माध्यम से अस्पतालों में कोविड मरीजों के उपचार के लिए तैयारियों को परखा जाएगा। 11 व 12 अप्रैल को जनपद समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल के लिए शासन स्तर से अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। गाजियाबाद के पूर्व सीएमओ और वर्तमान में स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता गाजियाबाद के लिए नोडल नामित किया गया है। जिनकी निगरानी में मॉक ड्रिल किया जाएगा।
जनपद के जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त जिला अस्पताल, चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत ऑक्सीजन प्लांट युक्त सभी चिकित्सा इकाइओं पर मॉकड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की सक्रियता के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं और जरूरी दवाओं व उपकरणों की सक्रियता को परखा जाएगा। इससे पूर्व भी कई बार मॉक ड्रिल की जा चुकी है। हालांकि इस साल की यह पहली मॉक ड्रिल होगी। अप्रैल माह में संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी और डब्लूएचओ के अधिकारी भी मॉक ड्रिल पर नजर रखेंगे।
मॉक ड्रिल से पूर्व सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी शासन स्तर से जनपद के स्वास्थ्य अधिकारियों से समीक्षा भी की जाएगी। सीएमओ ने कहा कि 11 व 12 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा। शासन के निर्देश पर सभी चिकित्सकीय इकाइयों को मॉक ड्रिल के संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कहा कि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने से इससे बचा जा सकता है। बुखार होने पर खुद को परिवार के अन्य लोगों से अलग कर लें और डॉक्टर को दिखाने के साथ ही कोविड जांच अवश्य कराएं।
29 नए मरीजों की पुष्टि शनिवार को जिले में 29 नए मरीजों को पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमितों में 12 महिलाएं एवं 17 पुरूष है। ये सभी मामलें राजनगर, विजयनगर, कविनगर, मुरादनगर समेत अन्य इलाकों से है। सबसे अधिक मामले शहरी क्षेत्र से सामने आ रहे है। 29 नए मरीजों के साथ अब सक्रिय मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई है। इसमें 113 का उपचार होम आइसोलेशन और 7 भर्ती है।
नहीं बढ़ रही कोविड जांच जिस तेजी से गाजियाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उस तेजी से कोविड जांच में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। जबकि, कोविड को नियंत्रण करने का बड़ा हथियान अधिक से अधिक संदिग्ध मरीजों की जांच करना है। इससे उनमें संक्रमण की पहचान कर उपचार मुहैया कराया जा सकें। इसके बावजूद शनिवार को भी आरटी-पीसीआर 516 और एंटीजन 578 जांच हुई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में कोविड जांच के लिए संसाधन है। लोगों की जांच की जा रही है।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था