Thursday, Mar 30, 2023
-->
India-China border dispute Tensions will reach peak if not made in Moscow sco prshnt

भारत-चीन सीमा विवादः मॉस्को में SCO बैठक में नहीं बनी बात तो चरम पर पहुंच सकता है तनाव

  • Updated on 8/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत-चीन सीमा (India-China Border) पर जारी तनाव मामले में मास्को (Moscow) में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) की बैठक दोनों देशों के रिश्ते के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। दरअसल रूस (Russia), मास्को में विदेश मंत्रियों की बैठक कराने में जूटा है ताकि दोनों देशों के बीच तनाव को कम किया जा सके। माना जा रहा है कि अगर इस बातचीत से एलएसी पर जारी तनाव का हल नहीं निकलता है तो ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर जा सकता है।

UP: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की क्षेत्रीय अध्यक्षों की लिस्ट, पश्चिम और अवध क्षेत्र में हुए बदलाव

सकारात्मक हल ना निकलने पर बढ़ सकती है तनातनी
बता दें कि चीन के साथ कई बार सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत के बावजूद इसका रवैया ठीक नहीं रहा, यही कारण है कि इसका अब तक कोई हल नहीं सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में एस जयशंकर शिरकत करेंगे। 

इसके अलावा एलएसी विवाद पर भारत, चीन की ओर से ठोस पहल की उम्मीद कर रहा है। माना जा रहा है कि चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात पर अगर सहमति बनी तो इसमें कुछ सकारात्मक हल नहीं निकलता तो देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर तनातनी बढ़ सकती है।

भारतीय स्टेट बैंक के नए चेयरमैन होंगे दिनेश कुमार खारा, बैंक बोर्ड ब्यूरो ने की सिफारिश

भारत की ओर से हो सकती है सैन्य कार्रवाई
बता दें कि भारत की ओर से पहले ही चीन को दो संदेश दिए जा चुके हैं, सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि विवाद का हल नहीं निकलने पर भारत सैन्य कार्रवाई के विकल्प को आजमा सकता है, जबकि विदेश मंत्री ने लद्दाख में साल 1962 के बाद सबसे अधिक तनावपूर्ण स्थिति का जिक्र किया है और उन्होंने जोर देकर कहा है कि भारत अपने संप्रभुता की रक्षा करेगा।

इसका संदेश साफ है कि भारत का सब्र लगातार अब कम हो रहा है, अब तक भारत की ओर से 106 चीनी ऐप प्रतिबंध लगाने के बाद भारत में 225 और ऐप की सूची बना ली है। माना जा रहा है कि अगर जयशंकर-वांगी यी के बीच बातचीत में कोई हल नहीं निकलता है तो भारत तेजी से इस योजना पर काम कर सकता है।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें

comments

.
.
.
.
.