नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत-चीन सीमा (India-China Border) पर जारी तनाव मामले में मास्को (Moscow) में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) की बैठक दोनों देशों के रिश्ते के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। दरअसल रूस (Russia), मास्को में विदेश मंत्रियों की बैठक कराने में जूटा है ताकि दोनों देशों के बीच तनाव को कम किया जा सके। माना जा रहा है कि अगर इस बातचीत से एलएसी पर जारी तनाव का हल नहीं निकलता है तो ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर जा सकता है।
सकारात्मक हल ना निकलने पर बढ़ सकती है तनातनी बता दें कि चीन के साथ कई बार सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत के बावजूद इसका रवैया ठीक नहीं रहा, यही कारण है कि इसका अब तक कोई हल नहीं सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में एस जयशंकर शिरकत करेंगे।
इसके अलावा एलएसी विवाद पर भारत, चीन की ओर से ठोस पहल की उम्मीद कर रहा है। माना जा रहा है कि चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात पर अगर सहमति बनी तो इसमें कुछ सकारात्मक हल नहीं निकलता तो देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर तनातनी बढ़ सकती है।
भारत की ओर से हो सकती है सैन्य कार्रवाई बता दें कि भारत की ओर से पहले ही चीन को दो संदेश दिए जा चुके हैं, सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि विवाद का हल नहीं निकलने पर भारत सैन्य कार्रवाई के विकल्प को आजमा सकता है, जबकि विदेश मंत्री ने लद्दाख में साल 1962 के बाद सबसे अधिक तनावपूर्ण स्थिति का जिक्र किया है और उन्होंने जोर देकर कहा है कि भारत अपने संप्रभुता की रक्षा करेगा।
इसका संदेश साफ है कि भारत का सब्र लगातार अब कम हो रहा है, अब तक भारत की ओर से 106 चीनी ऐप प्रतिबंध लगाने के बाद भारत में 225 और ऐप की सूची बना ली है। माना जा रहा है कि अगर जयशंकर-वांगी यी के बीच बातचीत में कोई हल नहीं निकलता है तो भारत तेजी से इस योजना पर काम कर सकता है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें
Mrs Undercover का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन मोड में दिखीं राधिका...
Maidaan का धामकेदार टीजर रिलीज, फुटबाल कोच के रोल में दिखे Ajay Devgn
Bholaa के लिए अजय देवगन ने StarCast को दी इतनी मोटी रकम, तब्बू ने लिए...
सलमान खान के खिलाफ पत्रकार से मारपीट की शिकायत को Bombay HC ने किया...
Box Office पर बरकरार है Tu Jhoothi Main Makkaar की कमाई, 200 करोड़ के...
Bholaa Review: मास्टरपीस है अजय देवगन की 'Bholaa', तब्बू और दीपक...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई आकांक्षा दुबे की मौत की वजह, समर...
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...