Tuesday, Oct 03, 2023
-->
India play day night test against England and Australia soon

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का जल्द ही डे नाइट टेस्ट मैच का होगा आयोजन

  • Updated on 2/17/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत इस साल होने वाले ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के दौरान दिन-रात्रि टैस्ट खेलेगा। बी.सी.सी.आई. अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह जानकारी दी। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ समय पहले कहा था कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिन-रात्रि टैस्ट खेलने के लिए तैयार है। बी.सी.सी.आई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘हां, ऑस्ट्रेलिया में भारत दिन-रात्रि टैस्ट खेलेगा। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।’’

IPL के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे CSK और MI, चेन्नई सुपर किंग्स ने जारी किया शेड्यूल

बांग्लादेश के खिलाफ खेला था पहला डे-नाइट टेस्ट मैच
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने साथ ही कहा कि इंगलैंड के खिलाफ अगली घरेलू सीरीज का दूसरा टैस्ट दिन-रात्रि का मुकाबला होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि बोर्ड भविष्य में प्रत्येक सीरीज में एक दिन-रात्रि टैस्ट के आयोजन का प्रयास करेगा।
भारत ने अपना पहला दिन-रात्रि टैस्ट पिछले साल नवम्बर में बंगलादेश (Bangladesh) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात्रि टैस्ट का स्थल अभी तय नहीं है लेकिन गुलाबी गेंद के मैच की मेजबानी पर्थ या एडीलेड को मिलने की संभावना है। 

comments

.
.
.
.
.