नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 63 रन और कप्तान मिताली राज की नाबाद 47 रन की अर्धशतकीय पारी से भारतीय महिला टीम ने सोमवार को यहां इंग्लैंड को आसानी से सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। मेजबान टीम ने 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो बेहतरीन साझेदारियों की बदौलत 41.1 ओवर में जीत दर्ज की।
मंधाना और पूनम राउत (65 गेंद में 32 रन) के बीच दूसरे विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी ने जीत की नींव रखी जिसके बाद मंधाना और मिताली के बीच तीसरे विकेट के लिये 66 रन की भागीदारी ने जीत सुनिश्वित की। तेज गेंदबाज शिखा पांडे और झूलन गोस्वामी के चार चार विकेट की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 43.3 ओवर में महज 161 रन पर समेट दिया था।
इस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने किया धोनी का बचाव, कहा- सभी के लिए मुश्किल थी पिच
लगातार इस दूसरी जीत ने मेजबान टीम को दो अहम अंक हासिल करने में मदद की जिससे आईसीसी महिला वनडे चैम्पियनशिप तालिका में उसे फायदा मिला है। भारत के अब 16 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर है। भारत ने पहला मैच 66 रन रन से जीता था और दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला इसी स्थान पर 28 फरवरी को खेला जायेगा।
भारत ने शुरू में सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज (शून्य) का विकेट गंवा दिया, फिर मंधाना और उनके बाद क्रीज पर उतरी राउत जिम्मेदारी से खेलीं। मंधाना ने 74 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जमाया जबकि राउत ने अपने चिर परिचित रक्षात्मक अंदाज में खेलते हुए चार चौके लगाये। मंधाना फार्म में थीं और इंग्लैंड की गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन ड्राइव और पुल शाट खेल रही थीं।
उमेश यादव के बचाव में उतरे बुमराह, बोले- अंतिम ओवर में गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल
राउत जब 26 रन पर थी, उन्हें जीवनदान मिला क्योंकि नटाली साइवर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। हालांकि वह इसका फायदा नहीं उठा सकीं। इसके बाद जाॢजजा एलविस की गेंद पर सारा टेलर ने उनके स्टंप उखाड़ दिये। तब भी भारत को जीत के लिये 88 रन की दरकार थी। लेकिन कप्तान मिताली ने अपनी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभायी और मंधाना के साथ मिलकर इंग्लैंड की जरा सी भी उम्मीद को तोड़ दिया।
आन्या श्रबसोल ने हालांकि मंधाना को आउट कर दिया और भारत को जीत के लिये 22 रन की दरकार थी। वनडे में सर्वाधिक रन जुटाने वाली मिताली ने अपनी काबिलियत दिखाते हुए इसके बाद आठ चौके जमाये। दीप्ति शर्मा अपनी कप्तान के साथ छह रन बनाकर नाबाद रहीं और मिताली ने बाउंड्री से मैच का समापन किया।
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या