Sunday, Oct 01, 2023
-->
IPU and Ambedkar signed an agreement for skilled manpower

आईपीयू व अंबेडकर ने किया स्किल्ड मैनपावर के लिए करार

  • Updated on 2/3/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी व अंबेडकर यूनिवर्सिटी के बीच स्किल्ड मैनपॉवर तैयार करने के लिए एक करार गुरूवार को किया गया है। इस करार को दोनों यूनिवर्सिटी द्वारा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके तहत दोनों यूनिवर्सिटी मिलकर नई शिक्षा नीति के आलोक में अकेडेमिक्स और इंडस्ट्री की जरूरतों को देखते हुए राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम डिजाइन करेंगे और उसे चलाएंगे।
दिल्ली को वापस मिला 50 हजार क्विंटल खाद्यान्न

आईपीयू व अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति ने किया करार एमओयू पर हस्ताक्षर
बता दें कि इसके अलावा प्रबंधन, मनोविज्ञान, संचार, समाजशास्त्र, हिंदी, फिल्म अध्ययन से जुड़े उभरते क्षेत्रों में मिलकर दोनों यूनिवर्सिटी रिसर्च और परामर्श प्रदान करेंगीं। इस करार का लाभ दोनों यूनिवर्सिटी के छात्रों व संकाय सदस्यों को भी मिलेगा। इस मौके पर आईपीयू के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि यह करार अब स्पेशलाइज्ड स्किल्ड मैनपावर की कमी को दूर करने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। इस करारनामा पर आईपीयू के कुलपति प्रो. वर्मा और अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अनु सिंह लाथर ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए हैं।

comments

.
.
.
.
.