नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केरल स्थित कोझिकोड एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन के तहत दुबई में फंसे भारतीयों को लेकर आ रहे एअर इंडिया के विमान के रनवे पर फिसल जाने के कारण बड़ा हादसा हो गया, जिसके बाद विमान खाई में जा गिरा जहां विमान दो टुकड़ों में बंट गया था।
Kerala Plane Crash: केरल में हुए विमान हादसे पर अमेरिका, चीन, पाकिस्तान ने जताया दुख
आखिर वक्त तक विमान को बचाने की कोशिश ऐसे में अब विमान की लैंडिंग को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि विंग कमांडर दीपक वसंत साठे ने आखिर वक्त तक विमान को किसी भी दुर्घटना से बचाने की हर संभव कोशिश की थी। इसके बाद भी वे इस हादसे को नहीं टाल सके। इन सबके बाद भी कमांडर दीपक वसंत साठे ने अपनी जान गंवाकर अधिकतर यात्रियों की जान बचा ली।
कोझिकोड विमान हादसा: विशेषज्ञों ने 9 साल पहले दी थी चेतावनी, रनवे को बताया था असुरक्षित
1981 में वायुसेना में भर्ती हुए थे साठे इस हादसे में पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे के साथ-साथ उनके सह पायलट अखिलेश कुमार की भी मौत हो गई। साठे 1981 में वायुसेना में भर्ती हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने विमान की लैंडिंग कराने से पहले आसमान में कई चक्कर लगाए, जो उनकी सूझ-बूझ का परिचय देते हैं। इसके बाद उन्होंने अंत में विमान की लैंडिंग कराने का फैसला लिया। केरल में हो रही भारी बारिश के कारण रनवे पर काफी पानी जमा हो गया था। ऐसे में विमान लैंडिंग करते ही फिसल गया और खाई में जा गिरा, जिसके चलते ये बड़ा हादसा हो गया।
'टेबलटॉप' है कोझिकोड एयरपोर्ट का रनवे, जानें क्यों खतरनाक होती है यहां विमानों की लैंडिंग
डीजीसीए ने दीए जांच के आदेश फिलहाल, इस हादसे की चांज के आदेश डीजीसीए ने दे दिए हैं। डिजीसीए बीते साल कोझिकोड के कारीपुर एयरपोर्ट पर खतरे की चेतावनी दे चुका था। वहीं अब उड्डयन नियामक का इस घटना पर कहना है कि रनवे पर बहुत ज्यादा रबर का जमाव हो गया था, जिसके कारण यहां विमानों की लैंडिंग दिन ब दिन खतरनाक होती जा रही थी।
टेबलटॉप एयरपोर्ट पर इस तरह का ये पहला हादसा नहीं है इससे पहले 2010 में मंगलूरू के टेबलटॉप एयरपोर्ट पर भी इसी तरह विमान हादसा हुआ था जिसमें विमान के फिसलकर खाई में गिरने से 158 यात्रियों की मौत हो गई थी।
केरल विमान हादसा: अब तक 18 की मौत, 35 फीट नीचे गिर ऐसे दो टुकड़े हुआ विमान काफी खतरनाक माने जाते हैं टेबलटॉप एयरपोर्ट दरअसल, कोझिकोड एयरपोर्ट एक छोटी सी पहाड़ी पर बनाया गया है, जो भौगोलिक रूप से 'टेबलटॉप' है। पट्टी के किनारे घाटी होने के कारण ये एयरपोर्ट लैडिंग के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। अधिकतर टेबलटॉप रनवे पठार या पहाड़ के टॉप पर ही बने होते हैं। जिसके चलते यहां हादसा होने की संभावना बनी रहती है। कर्नाटक के मंगलुरु और मिजोरम में भी इस तरह के टेबलटॉप रनवे बने हुए हैं।
भाजपा में शामिल होते ही मिथुन चक्रवर्ती ने दिखाए तेवर, बोले- मैं एक...
विधानसभा चुनाव के बीच संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से
मेरठ में किसान महापंचायत में प्रियंका बोलीं- जब तक दम है, तब तक...
ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी पर लगाया मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप
तमिलनाडु में कांग्रेस का द्रमुक से 25 सीटों का हुआ समझौता
अंबानी के आवास के बाहर पाई गई कार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
गोडसे यात्रा को लेकर दिग्विजय सिंह ने भाजपा, संघ और हिंदू महासभा पर...
15 हजार लोगों ने की विश्व पुस्तक मेले में शिरकत
नेहरू पार्क: बेहद खूबसूरत दिखती है ‘वैली ऑफ फ्लॉवर’
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें