Wednesday, Dec 06, 2023
-->
Lighting will take place in Ayodhya for the peace of martyrs of Ram Mandir movement

राम मंदिर आंदोलन के शहीदों की आत्मा की शांति को अयोध्या में होगा दीप प्रज्वलन

  • Updated on 10/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पितृपक्ष में सनातन धर्म को मानने वाले लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए कई तरह के आयोजन अनुष्ठान करते हैं। ऐसे में अब राम मंदिर आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों की आत्माओं की शांति के लिए इस बार अयोध्या श्री राम मंदिर पर इस बार पितृपक्ष में धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी है।

मंदिर ट्रस्ट पितृपत्र के अंतिम दिन 13 अक्तूबर को बड़े स्तर पर दीप प्रज्वलन के जरिये श्रद्धांजलि और दिवंगतों के आत्मा की शांति की कामना भी करेगा।

दरअसल अयोध्या में राम मंदिर का पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है। जैसे-जैसे राम मंदिर आकार ले रहा है, कई तरह के आयोजनों की तैयारियां भी हो रही है। ट्रस्ट और वीएचपी से जुड़े एक पदाधिकारी के अनुसार राम मंदिर के आंदोलन में जान देने वाले बलिदानियों की आत्मा की शांति के लिए धार्मिक अनुष्ठान होगा।

जिसमें वैदिक ब्राह्मण की मौजूदगी में 9 दिवसीय नवाह पाठ होगा, शहीद लोगों की याद में दीप जलाए जाएंगे, 13 अक्टूबर यानी कि पितृपक्ष के आखिरी दिन राम की पैड़ी पर काफी संख्या में दीप प्रज्वलन कर राम मंदिर आंदोलन में शहीद हुए बलिदानीयों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राम मंदिर आंदोलन में शहीद आत्मा के शांति के लिए प्रत्येक वर्ष दीपक जलाकर उन्हें स्मरण करते हैं। राम मंदिर के लिए जिन लोगों ने अपनी आहुति दी है, प्राणों का दान किया है मंदिर ट्रस्ट द्वारा उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने का काम किया जा रहा है। पितृपक्ष 30 सितंबर से शुरू हो चुका है।

comments

.
.
.
.
.