Friday, Jun 09, 2023
-->
Lutyens'' Zone decorated with tulips from Holland

हॉलैंड के ट्यूलिप से सजा लुटियन जोन

  • Updated on 2/3/2022

नई दिल्ली। अनामिका सिंह। बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही लुटियन जोन इलाका बेहद खूबसूरत दिखने लगा है। रंग-बिरंगे फूल बरबस ही सबको सेल्फी व फोटो लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उसमें भी सबसे बड़ा शो स्टॉपर साबित हो रहा है ट्यूलिप का फूल। जिसे हॉलैंड से मंगवाकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने नई दिल्ली इलाके के कई स्थानों पर लगवाया है। इस बार एनडीएमसी ने हाईलाइटेड फूलों का प्रयोग ज्यादा किया है, जिससे नई दिल्ली की खूबसूरती में और चार चांद लग गए है।
आईपीयू व अंबेडकर ने किया स्किल्ड मैनपावर के लिए करार

सर्दियों के फूल भी खिलना शुरू हुए
बता दें कि कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क, एनडीएमसी का मुख्यालय पालिका केंद्र, तालकटोरा गार्डेन, विंडसर प्लेस, ग्यारहमूर्ति मार्ग, पीएम हाऊस के सामने बने त्रिकोना रोड़, शांति पथ व एम्स गोलचक्कर सहित पूरे नई दिल्ली इलाके में ट्यूलिप अपनी खूबसूरती बिखेरने लगा है। करीब 25 दिन बाद एनडीएमसी के उद्यान विभाग की मेहनत पूरी तरह दिखने लगेगी क्योंकि फ्लावर शो पूरी तरह तब आप देख पाएंगे। इस दौरान फूलों का यौवन अपने पूरे उभार पर होगा। ट्यूलिप के साथ ही साल्विया, कॉरनिशन, येलो स्ट्राक्स, पैंजी सहित अन्य सर्दियों के मौसम में खिलने वाले फूलों ने भी शुरूआत कर दी है। इन फूलों की खूबसूरती को देखकर यहां आने वाले लोग जमकर इनके साथ फोटो खींचवा रहे हैं।
दिल्ली को वापस मिला 50 हजार क्विंटल खाद्यान्न

फरवरी के तीसरे सप्ताह में दिखेगी बेहद खूबसूरती : चिल्लैया
एनडीएमसी के उद्यान विभाग के डायरेक्टर एस. चिल्लैया ने कहा कि अभी ट्यूलिप सहित सर्दियों के फूलों ने खिलना शुरू किया है लेकिन फरवरी के तीसरे सप्ताह में पूर्ण प्रदर्शन देखने को मिलेगा जोकि बेहद खूबसूरत दिखेगा। फूलों की यह खूबसूरती अप्रैल से मई के प्रारंभ तक देखी जा सकेगी।

 

comments

.
.
.
.
.