Saturday, Sep 23, 2023
-->
Man caught stealing luxury cars from Delhi on orders from Punjab

दिल्ली से लग्जरी कारों को पंजाब के ऑर्डर पर चोरी करने वाला पकड़ा

  • Updated on 6/6/2023

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। पंजाब से दिल्ली में लग्जरी गाडिय़ों को चोरी करने का ऑर्डर मिलने पर गाडिय़ों को चुराकर पंजाब ले जाने वाले एक शातिर बदमाश को बाहरी जिला की एएटीएस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लुधियाना पंजाब के रहने वाले सुल्तान सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी की क्रेटा और वेन्यू कार बरामद की है। पुलिस आरोपी के पंजाब में बैठे आका तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वह अभी तक कितनी और कहां कहां से कारों को चोरी कर अपने आकाओं तक पहुंचा चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से लग्जरी कारों की चोरी होने पर एसीपी अरुण चौधरी के निर्देशन में इंस्पेक्टर श्याम सुंदर की देखरेख में एएटीएस की टीम उन जगहों की फुटेज खंगाल रही थी,जहां से कारें चोरी हुई थी। एएटीएस को लग्जरी कार चोरी करने वाले  सुल्तान सिंह के बारे में सूचना मिली। वह चोरी की कार में पीरागढ़ी की तरफ से आकर बोर्डर से निकलकर पंजाब जाएगा।

पुलिस टीम ने मधुबन चौक के पास घेराबंदी की। हरियाणा नंबर की वेन्यू गाड़ी पीरागढ़ी की तरफ से आई। चालक को वहीं पर रोक लिया। कार के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिलने पर कार को चेक किया गया। कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। पूछताछ करने पर पता चला कि कार प्रसाद नगर से चोरी की गई थी। उसकी निशानदेही पर राजौरी गार्डन से चोरी क्रेटा विकासपुरी इलाके से जब्त की। जिसपर पंजाब का फर्जी नंबर लगा रखा था।

आरोपी सिर्फ पंजाब में बैठे अपने आकाओं के हुक्म पर दिल्ली से लग्जरी कार चोरी करता है। जिसके लिये उसे मोटी रकम मिला करती है। गैंग का मास्टरमाइंड कौन है वो कहां पर रहता है। उसको नहीं पता है। उसको ऑर्डर मिलता है और वह दिल्ली से कारों को चोरी करके पंजाब ले जाता है। पुलिस उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है।  

comments

.
.
.
.
.