नई दिल्ली। टीम डिजिटल। पंजाब से दिल्ली में लग्जरी गाडिय़ों को चोरी करने का ऑर्डर मिलने पर गाडिय़ों को चुराकर पंजाब ले जाने वाले एक शातिर बदमाश को बाहरी जिला की एएटीएस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लुधियाना पंजाब के रहने वाले सुल्तान सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी की क्रेटा और वेन्यू कार बरामद की है। पुलिस आरोपी के पंजाब में बैठे आका तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वह अभी तक कितनी और कहां कहां से कारों को चोरी कर अपने आकाओं तक पहुंचा चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से लग्जरी कारों की चोरी होने पर एसीपी अरुण चौधरी के निर्देशन में इंस्पेक्टर श्याम सुंदर की देखरेख में एएटीएस की टीम उन जगहों की फुटेज खंगाल रही थी,जहां से कारें चोरी हुई थी। एएटीएस को लग्जरी कार चोरी करने वाले सुल्तान सिंह के बारे में सूचना मिली। वह चोरी की कार में पीरागढ़ी की तरफ से आकर बोर्डर से निकलकर पंजाब जाएगा।
पुलिस टीम ने मधुबन चौक के पास घेराबंदी की। हरियाणा नंबर की वेन्यू गाड़ी पीरागढ़ी की तरफ से आई। चालक को वहीं पर रोक लिया। कार के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिलने पर कार को चेक किया गया। कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। पूछताछ करने पर पता चला कि कार प्रसाद नगर से चोरी की गई थी। उसकी निशानदेही पर राजौरी गार्डन से चोरी क्रेटा विकासपुरी इलाके से जब्त की। जिसपर पंजाब का फर्जी नंबर लगा रखा था।
आरोपी सिर्फ पंजाब में बैठे अपने आकाओं के हुक्म पर दिल्ली से लग्जरी कार चोरी करता है। जिसके लिये उसे मोटी रकम मिला करती है। गैंग का मास्टरमाइंड कौन है वो कहां पर रहता है। उसको नहीं पता है। उसको ऑर्डर मिलता है और वह दिल्ली से कारों को चोरी करके पंजाब ले जाता है। पुलिस उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है।
स्पेशल स्टोरीः पहले भी अपनी भाषा के कारण नुकसान उठा चुके हैं रमेश...
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...