Friday, Sep 29, 2023
-->
Meeting the children of Bhagat Singh Armed School, Education Minister

भगत सिंह आम्र्ड स्कूल के बच्चों से मिल शिक्षा मंत्री ने कहा, इन चेहरों में दिखती है कर्नल, मेजर की झ

  • Updated on 5/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को झड़ोदा कलां स्थित शहीद भगत सिंह आम्र्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल की इन्वेस्चर सेरेमनी में शामिल हुईं। छात्रों के साथ चर्चा कर उनका उत्साह वर्धन किया और कहा, केजरीवाल सरकार के इस स्कूल के माध्यम से दिल्ली के गरीब से गरीब परिवार के बच्चों के सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करने के सपनों को उड़ान मिल रही है। 
     उन्होंने छात्रों से कहा कि, शहीद भगत सिंह आम्र्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का अनुशासन और देशभक्ति का जज़्बा बेमिसाल है, इनका अनुशासन अभी से इनमें भविष्य के सैन्य अफसरों की झलक दिखा रहा है। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार अपने इस स्कूल में देश के रक्षक तैयार कर रही है, इन्हें शानदार सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है।        छात्रों ने बातचीत में बताया कि स्कूल में मिल रही सुविधाओं से विकसित ऑफिसर्स क्वालिटी, यह हमारे लिए कैडेट से सैन्य अफसर बनने के सफर में मददगार साबित होगा। जबकि आतिशी ने कहा, 
भविष्य में इन्ही छात्रों में से कोई कर्नल, कोई जनरल बनेगा और कोई बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहा होगा। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कैडेट मेस में छात्रों के साथ की ब्रेकफास्ट पर चर्चा की और पहले साल में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। करीबन 14 एकड़ में फैले स्कूल कैंपस में आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ छात्रों को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए मुफ्त ट्रेनिंग मिलती है। 
 

comments

.
.
.
.
.