Tuesday, Jun 06, 2023
-->
morning bulletin 25th august 2019

Morning Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें

  • Updated on 8/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज सुबह से अब तक देश प्रदेश में कई बड़ी घटनाएं घटी हैं। अगर आप से भी मिस हो गई हैं अभी तक की ये Top खबरें तो पढ़ें हमारा क्विक न्यूज सेग्मेंट।

RIPArunJaitley: पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज निगमबोध घाट पर होगी अंतिम विदाई

arunjaitley passes away funeral at nigam bodh ghat today  riparunjaitleyपूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jattley) के निधन से सारा देश शोकाकुल है। आज यानी रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

#ArunJaitley: जिन गांवों को जेटली ने लिया था गोद वहां पसरा है मातम, बंद रहीं सभी दुकानें

arunjaitley demise adarsh gram yojana village mourning karnali riparunjaitleyपूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के निधन (Demise) से जहां एक ओर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, तो वहीं गुजरात (Gujarat) के जिन गांवों को उन्होंने गोद लिया था वहां भी मातम पसरा हुआ है।

सोनिया गांधी ने अरुण जेटली की पत्नी को लिखा पत्र, व्यक्त की अपनी संवेदनाएं

sonia gandhi wrote a letter to arun jaitley wifeकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शनिवार को स्वर्गीय अरुण जेटली की पत्नी को पत्र लिखकर अपनी संवेदनाए व्यक्त की हैं। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि अरुण जेटली राजनीति के क्षेत्र में आकर्षक व्यक्तित्व रखने वाले व्यक्ति थे।

RIPArunJaitley: मोतीलाल वोहरा से लेकर चंद्रबाबू नायडू तक ये दिग्गज पहुंचे श्रद्धांजलि देने

senior-congressleader-motilal-vohra-ncp-leaders-arrive-at-the-residence-of-arunjaitley पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (arun jaitely) के जाने से बीजेपी सहित पूरे देश में शोक की लहर है, तो वहीं उनको श्रद्धांजलि (Tribute) देने के लिए उनके आवास पर दिग्गजों का आना लगा हुआ है।

INX मीडिया केस: ED ने कहा चिदंबरम के यात्रा खर्चों का फर्जी कंपनी ने किया भुगतान

inx-media-case-ed-says-fake-company-paid-chidambarams-travel-expensesप्रवर्तन निदेशालय (ED) पी. चिदंबरम (P Chidambaram) की मुश्किलें बढ़ा सकता है। आईएनएक्स (INX Media Case) मीडिया मामले में ED पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.