नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुंडका अग्निकांड में 27 लोगों की मौत के लिए बुधवार को दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता और उनके पूर्ववर्ती मनोज तिवारी और सतीश उपाध्याय को जिम्मेदार ठहराया और मांग की कि उनके खिलाफ ‘‘गैर इरादतन हत्या’’ का मामला दर्ज किया जाए। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने भवन के अनधिकृत निर्माण की अनुमति दी, जहां 13 मई को भीषण आग लग गई थी।
ज्ञानवापी मुद्दे पर RSS आने वाले तथ्यों के आधार पर तय करेगा अपनी रणनीति
AAP Chief Spokesperson Shri @Saurabh_MLAgk Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/XhKZ5VBw8P— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2022
AAP Chief Spokesperson Shri @Saurabh_MLAgk Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/XhKZ5VBw8P
उन्होंने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि परिसर में औद्योगिक गतिविधियों को नियमों का उल्लंघन करते हुए अनुमति दी गई क्योंकि इसके लिए रिश्वत दी गई थी। उन्होंने मांग की कि रिश्वत किसने ली, इसकी जांच होनी चाहिए। आप की ओर से यह मांग तब की गई है जब एनडीएमसी ने एक दिन पहले मुंडका अग्निकांड की घटना के बाद नरेला क्षेत्र में एक लाइसेंस निरीक्षक सहित तीन अधिकारियों को उनकी ओर से ‘‘प्रथम ²ष्टया’’ ढिलाई के लिए निलंबित कर दिया था।
पंजाब की AAP सरकार ने किसानों की मांगें स्वीकार कीं, प्रदर्शन समाप्त
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इन तीन एमसीडी अधिकारियों के निलंबन से यह साबित हो गया है कि 27 लोगों की मौत के लिए भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, उनके पूर्ववर्ती मनोज तिवारी और सतीश उपाध्याय जिम्मेदार हैं।’’ उन्होंने कहा कि एनडीएमसी ने उस इमारत में ‘‘अनधिकृत’’ औद्योगिक गतिविधि जारी रखने दी जहां आग लगी थी, जबकि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति ने इसे सील कर दिया था।
कांग्रेस बोली- हार्दिक पटेल के त्यागपत्र में BJP के शब्द
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अनधिकृत औद्योगिक गतिविधि वहां जारी रही क्योंकि मामले के सिलसिले में गिरफ्तार भवन मालिक मनीष लकड़ा ‘‘भाजपा का आदमी’’ था और भाजपा पार्टी के नेताओं के साथ उसके घनिष्ठ संबंध थे, जिसमें पश्चिम दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा के चाचा मास्टर आजाद सिंह के साथ संबंध शामिल है। उन्होंने कहा कि उपाध्याय, तिवारी और गुप्ता उस समय दिल्ली भाजपा के लगातार अध्यक्ष रहे, जब भवन का निर्माण किया जा रहा था, जब इसके परिसर में अनधिकृत व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हुईं और जब आग की त्रासदी हुई।
Mundka अग्निकांड:Adesh Gupta, Manoj Tiwari, Satish Upadhyay - BJP के तीनों अध्यक्षों पर गैर इरादतन हत्या का Case होना चाहिए।आज MCD ने तीन अधिकारियों को Suspend किया जिससे साबित हुआ: 28 लोगों की मौत के ज़िम्मेदार आदेश गुप्ता, मनोज तिवारी और सतीश उपाध्याय हैं।-@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/Z0EuMrh5na— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2022
Mundka अग्निकांड:Adesh Gupta, Manoj Tiwari, Satish Upadhyay - BJP के तीनों अध्यक्षों पर गैर इरादतन हत्या का Case होना चाहिए।आज MCD ने तीन अधिकारियों को Suspend किया जिससे साबित हुआ: 28 लोगों की मौत के ज़िम्मेदार आदेश गुप्ता, मनोज तिवारी और सतीश उपाध्याय हैं।-@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/Z0EuMrh5na
ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए अदालत से अतिरिक्त समय मांगेगा आयोग
भारद्वाज ने सवाल किया, ‘‘जब भी हमने एमसीडी और उसके भवन विभाग में भ्रष्टाचार के बारे में बात की, तो वे बचाव के लिए सामने आए। गुप्ता आग की घटना को अलग तरह से क्यों मोड़ रहे हैं? क्या उन्होंने रिश्वत ली?’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे 27 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। हम मांग करते हैं कि उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाए और यह पता लगाने के लिए जांच की जाए कि क्या रिश्वत केवल उनके हाथ में गई या उन्होंने इसे भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ भी साझा किया।’’
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण से आहत ओवैसी बोले- सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अनदेखी हुई
भाजपा के इस आरोप पर कि दिल्ली सरकार ने इमारत में शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी थी, आप नेता ने कहा कि आबकारी विभाग ने दुकान को अपनी मंजूरी दे दी क्योंकि एनडीएमसी के नरेला जोन के तत्कालीन सहायक आयुक्त ने ‘‘झूठा’’ अनापत्ति प्रमाण पत्र 2016 में दिया था, जिसमें कहा गया था कि भवन का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा सकता है।
राहुल गांधी बोले - पीएम मोदी के भाषण में सच्चाई नहीं, अगर अडाणी मित्र...
फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने अडाणी समूह के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी
MCD महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल सक्सेना से मांगा...
UPA का दशक घोटालों वाला, आज दुनिया आशा से भारत की तरफ देख रही: PM मोदी
संसद से हटाया गया राहुल गांधी के भाषण का हिस्सा, कांग्रेस बोली-...
B'Day Spl: जब Kareena से मिलने फिल्म के सेट पर पहुंच गईं थी सैफ की...
बेटी की शादी के लिए Smriti Irani ने बुक किया पूरा किला, देखें 500 साल...
बेहद खास है Kiara Advani के कलीरे, सिद्धार्थ के इस खास को दिया...
श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को ग्राइंडर में पीसकर सड़क पर फेंकता था...
Propose Day: राशि के अनुसार करें प्रपोज, पक्का बनेगी बात