Thursday, Mar 30, 2023
-->
Naval commander to review India''s maritime security in three-day conference sohsnt

पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बीच भारतीय समुद्री सुरक्षा की समीक्षा करेंगे नौसेना कमांडर

  • Updated on 8/19/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत-चीन (India-china) के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद (Ladakh border issue) को लेकर एक के बाद एक हो रही बैठकों के बाद भी कोई खास निष्कर्ष निकलता नहीं दिखाई दे रहा। ऐसे में भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर बुधवार यानी आज से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में क्षेत्र में उभरती समुद्री सुरक्षा संरचना और चीन के साथ सीमा तनाव पर व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

कैबिनेट और CCEA की बैठक आज, आम आदमी से जुड़े इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

भारत के सुरक्षा हितों से संबंधित मुद्दों पर होगी समीक्षा 
अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन का प्रमुख जोर भारतीय नौसेना की तैयारियों के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के सुरक्षा हितों से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करना होगा, जहां चीन तेजी से अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है। भारतीय नौसेना ने सीमा विवाद बढ़ने के बाद चीन को स्पष्ट संदेश देने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में अपने कई युद्धपोतों और पनडुब्बियों की तैनाती की है।

फेसबुक को लेकर फिर बोले राहुल- लोकतंत्र से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे

इन मुद्दों पर भी होगा विचार-विमर्श
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, 'यह सम्मेलन हमारी उत्तरी सीमाओं पर हाल की घटनाओं और कोविड-19 के चलते उत्पन्न अभूतपूर्व चुनौतियों की पृष्ठभूमि में अधिक महत्व रखता है।' इसमें कहा गया है कि नौसेना के कमांडर सेना के तीनों अंगों के बीच तालमेल सुनिश्चित करने के साथ ही दक्षता में सुधार करने के लिए नौसेना में कार्यात्मक पुनर्गठन पर भी विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही सम्मेलन में हिंद-प्रशांत में बड़ी सुरक्षा जरूरतों पर भी चर्चा होगी।

SYL नहर पर बोले कैप्टन अमरिंदर- पानी साझा किया तो जल जाएगा पंजाब 

भविष्य के कदमों पर भी विचार-विमर्श
कमांडर-इन-चीफ के साथ चीफ आफ नेवल स्टाफ नौसेना में संचालन, साजोसामान, मानव संसाधन, प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे जो वर्ष के दौरान हुई हैं और भविष्य के कदमों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। यह डिपोर्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (DMA) बनाये जाने और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) पद सृजित किये जाने के बाद नौसेना कमांडरों का होने वाला पहला सम्मेलन है।

comments

.
.
.
.
.