नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) की बैठक आज होने जा रही है। अगर समकुछ ठीक रहा तो यह अभी तक की सबसे महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला होने की उम्मीद है। इस बैठक में 12 आईएएस की दिल्ली सरकार में नियुक्ति पर भी फैसला हो सकेगा। इनकी नियुक्ति न हो पाने से दिल्ली सरकार में एक-एक आईएएस को तीन-तीन महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं।
एनसीसीएसए में तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे और इसमें मुख्य सचिव नरेश कुमार और प्रधान सचिव (गृह) अश्विनी कुमार इसके पदेन सदस्य हैं। इससे पहले एनसीसीएसए की पहली बैठक 20 जून को हुई थी, मगर एजेंडा पर फैसला नहीं हो सका था। इसके बाद पांच बैठकें निरस्त हो चुकी हैं। पहले 29 जून, फिर सात, 14 व 21 जुलाई को भी बैठक नहीं हो सकी। 28 जुलाई को तीन सदस्यों में से मुख्यमंत्री को छोड़कर अन्य दोनों सदस्यों ने बैठक की और प्रस्ताव को पास कर एलजी के पास अनुमति के लिए भेज दिया गया था। इसके बाद 21 अगस्त को आठवीं बैठक अगली बैठक के लिए कोई नई तारीख बताए बिना फिर से स्थगित कर दी गई थी। इस बार बैठक में रानी झांसी फ्लाईओवर के निर्माण में कथित अनियमितताओं पर कार्रवाई के बारे में भी फैसला लिया जाना है। रानी झांसी फ्लाईओवर के निर्माण में अनियमितताएं करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच के संबंध में लोकपाल पीठ के 30 नवंबर 2022 के आदेश का जिक्र किया गया है। सीवीसी ने भी इस मामले की जांच की और सरकार को निर्देश दिया है। इसके अलावा अनियमिताओं के आरोप में एफएसएल के चार अधिकारियों पर भी कार्रवाई के मामले में फैसला होना है।
अधिकारियों ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के सात आईएएस अधिकारी, जिन्हें अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से दिल्ली स्थानांतरित किया गया था, जुलाई-अगस्त में आ चुके हैं और पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम और चंडीगढ़ से दिल्ली स्थानांतरित किए गए छह आईएएस अधिकारियों के एक और बैच को भी उनके शामिल होने के बाद विभिन्न विभागों में तैनात किया जाना है। इनमें अजय कुमार बिष्ट, अनिल कुमार सिंह, यश चाैधरी, रिषिता गुप्ता, लक्ष्य सिंघल, कीर्ति गर्ग, विनोद कल्वे, आर लालरामनघका, जी सुधाकर, पंकज कुमार, किशोर क्षीर सागर व विनय भूषण के नाम शामिल हैं। वहीं, दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप सिविल सेवा (दानिक्स) के दो अधिकारी प्रांजल हजारिका व वदोदारिया करनजीत मई-जून में आ चुके हैं वे भी दिल्ली सरकार में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र