Saturday, Dec 02, 2023
-->
Odisha beats Corona no new case in last 2 days ALBSNT

ओडिशा ने दी Corona को मात, पिछले 2 दिनों में एक भी नया केस नहीं

  • Updated on 4/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिये देश के अनेक राज्यों ने एक उदाहरण पेश किये है, जो अनुकरणीय है। ऐसे ही एक राज्य ओडिशा है -जहां पिछले 48 घंटे में एक भी नया केस नहीं आया है। राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 60 से घटकर 40 हो गई है, जबकि 1 मरीज की मौत हुई है।

दारुल उलूम ने जारी किया फतवा, कोरोना से मरने वाला भी सार्वजनिक कब्रिस्तान में होगा दफन

ओडिशा लॉकडाउन लागू करने वाला पहला राज्य

बता दें कि ओड़िशा देश का पहला राज्य है जिसने 22 मार्च को सबसे पहले लॉकडाउन की घोषणा की थी। साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों को सामने आकर सरकार से सहयोग करने पर ईनाम की राशि रख दी। यह राशि राज्य ने15,000 रुपये रखी।वैसे लोग जो हाल के दिनों में विदेशों से लौटे और सेल्फ क्वारंटीन में 14 दिन रहे उनको यह राशि देने की राज्य सरकार ने घोषणा की थी। जिसका जबरदस्त फायदा सरकार को मिला।

RBI के फैसले का BJP ने किया स्वागत,कहा- इकॉनामी को मिलेगा बूस्ट

लॉकडाउन की कड़ाई से पालन

राज्य के लिये राहत की बात है कि अब तक 19 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके है। जिससे अब एक्टिव संक्रमित मरीज गिरकर 40 होगई है। राज्य के सीएम ने कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए 22 मार्च से ही लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी कर दिया था। जबकि देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 13,000 पार कर गई है। तथा मरने वालों की संख्या भी 437 पहुंच गई है। राज्य सरकार ने संकेत दिया है कि जल्द ही टेस्ट बढ़ाये जाएंगे।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.