Thursday, Nov 30, 2023
-->
Palak thinks his mother Shweta Tiwari is a desi aunty

Palak को अपनी मां Shweta Tiwari लगती है एक देसी आंटी, कहा ‘पैसे खर्च करने पर देना पड़ता है जवाब’

  • Updated on 5/19/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को हाल ही में ‘किसी की भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ देखा गया था। अक्ट्रेस फिलहार अपने कामयाबी के शुरुआती दिनो में हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग की सराहना की गई है। वहीं पलक अपनी हॉटनेस से इंस्टाग्राम पर सभी को होश उड़ाती रहती हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी के बारे में खुलासा किया कि वह कैसी मॉम हैं।

पलक ने कहा कि उनकी मां एक कूल मॉम होने के साथ ही देसी आंटी की तरह भी हैं। उन्हें अपनी मां से 20 रुपए लेने के लिए भी सोचना पड़ता है। एक इंटरव्यू में पलक ने बताया कि उन्हें अपने पैसे खर्च करने के लिए भी मां से पूछना पड़ता है।

PunjabKesari

पलक तिवारी ने बताया कि उन्हें अपने पैसे खर्च करने के लिए भी मम्मी से ओटीपी पूछना पड़ता है और उनकी मम्मी पैसे खर्च करने के लिए मां से पूछना पड़ता है। उन्होंने बताया, 'अगर मैं कुछ भी शॉपिंग करती हैं तो उन्हें मम्मी को उसकी कम कीमत बतानी पड़ती है। वो कोई महंगी चीज लेती हैं तो मम्मी को उसकी कीमत 100 रुपए बताती हैं।'

पलक तिवारी ने मां श्वेता के बारे में बात करते हुए बताया, 'अगर मुझे अपने कार्ड से भी पैसे खर्च करने पड़ते हैं तो ओटीपी मम्मी के पास जाता है. फिर मम्मी मुझे ओटीटी देने से पहले पूछती हैं 1000 रुपए कहां खर्च कर रही हो? पैसे पेड़ पर उगते हैं? उसके बाद 3 मिनट में मम्मी को राजी करती हूं तब तक ओटीपी एक्सपायर हो जाता है। फिर मां से दूसरा ओटीपी मांगना पड़ता है तब वो बोलती हैं शूट पर डिस्टर्ब मत करो।'

पलक तिवारी ने मम्मी के बारे में बताया कि श्वेता तिवारी उन्हें गलती करने पर मारती नहीं हैं, बल्कि ऐसे लुक से देखती हैं कि इंसान कांप जाए। उन्होंने कहा, 'गलती करने पर मम्मी मारती नहीं हैं, बल्कि वो ऐसे लुक से देखती हैं कि इंसान कांप जाता है। मैं उन्हें देखकर बोल देती हूं अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगी।'

comments

.
.
.
.
.