Thursday, Jun 01, 2023
-->
Petrol and diesel prices again increased in Delhi know today''s rate prshnt

दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने आज का रेट

  • Updated on 6/22/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में लगातार 15 दिनों से तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दामों में बढ़ोतरी कर रही है। आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम में आज 33 पैसे और डीजल के भाव में 58 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 79.56 रुपये हो गई है जबकि डीजल की कीमत 78.85 रुपये हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में 9 जून से पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

'सरेंडर मोदी' को लेकर राहुल गांधी पर भड़के BJP नेता, कहा- मांगनी चाहिए माफी

पहले के रेट
इससे पहले शनिवार को पेट्रोल के दाम में 51 पैसे और डीजल के भाव में 61 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 78.88 रुपये हो गई थी जबकि डीजल की कीमत 77.67 रुपये हो गई थी। वहीं उससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 56 पैसे और डीजल के भाव में 63 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 78.37 रुपये हो गई है जबकि डीजल की कीमत 77.06 रुपये हो गई है।

मानसून के मद्देनजर दिल्ली PWD में अवकाश लेने की इजाजत नहीं

कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बावजूद बढ़े दाम
देश में कोरोना संकट के बीच लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है। खासतौर से लॉकडाउन में ढ़ील के बाद देश में पेट्रोल-डीजल हर दिन लहंगा होता जा रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी ऐसे समय में हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.