नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के महरौली इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण की तोड़फोड़ की कार्रवाई में प्रभावित लोगों को बुनियादी सुविधाओं के साथ टेंट, खाना और कंबल मुहैया कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब यह फाइल एलजी वी.के.सक्सेना के पास लंबित है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इससे 2 दिन पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण को महरौली व लाधा सराय में अगले निर्देश तक तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया था।
केंद्र की भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के अधीन आने वाले डीडीए ने महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क इलाके में 10 फरवरी को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रभावित परिवारों को टेंट, भोजन और कंबल के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि किसी भी परिवार को परेशानी न हो। ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई दक्षिण दिल्ली में प्रस्तावित जी 20 बैठक से एक महीने पहले हुई है । राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि लाधा सराय में महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क के सीमांकन का मामला उनकी जानकारी में तब आया जब उन्हें क्षेत्र में रहने वाले 2 लोगों द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन मिला। एक सरकारी बयान में उन्होंने कहा कि मैंने 10 फरवरी को जिलाधिकारी (दक्षिण) के साथ एक बैठक की, जब मुझे बताया गया कि डीडीए के अनुरोध पर दिसंबर 2021 में सीमांकन किया गया था। मंत्री ने कहा कि उन्हें यह भी बताया गया कि प्रभावित लोगों को इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है । अधिकारियों के मुताबिक डीडीए ने अतिक्रमणों को गिराने के लिए राजस्व विभाग के सीमांकन को आधार बनाया था। दिल्ली सरकार ने 11 फरवरी को क्षेत्र में नए सीमांकन अभियान की घोषणा की थी।
नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले बढ़ाई गई नई दिल्ली की सुरक्षा
ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व करेगा ये कैफे, प्रचार के बाद सोशल...
5 डोर वाली महिंद्रा थार एसयूवी की लॉन्चिंग हुई पोस्टपोंड, अब अगले...
नीति आयोग की बैठक का बॉयकाट, BJP ने पूछा- मोदी विरोध में कहां तक...
Satya Prem Ki Katha का फर्स्ट सॉन्ग 'नसीब से' Out, कार्तिक-कियारा की...
Special report: आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है नया संसद भवन, जानें और...
अधिकारी ईमानदारी, मेहनत से करें काम, उन्हें कोई छू नहीं सकता: वीके...
यासीन मलिक को मृत्युदंड दिलाने के लिए एनआईए उच्च न्यायालय पहुंचा
सेवा विभाग की महिला अधिकारी ने AAP के मंत्री से जताया खतरा, मांगी...
Cannes 2023: व्हाइट परी बन Anushka ने कान्स में किया डेब्यू, खूबसूरती...