Monday, Dec 04, 2023
-->
Rahul Gandhis meeting with porters will be a gift for Congress in Rajasthan

राहुल गांधी की कुलियों से मुलाकात, राजस्थान में कांग्रेस के लिए बनेगी सौगात...

  • Updated on 9/21/2023

नई दिल्ली/ अनिल सागर  ।  कांग्रेस के नेता राहुल गांधी वीरवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे, कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल ने कुलियों की लाल कमीज पहनी, सिर पर सामान भी उठाया और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। राहुल की कुलियों से मुलाकात महज इक्तफाक नहीं थी। 
    कहा जा रहा है कि हाल में एक वीडियो प्रसारित हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। कांग्रेस ने आज कहा, राहुल उनके बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी... भारत जोड़ो यात्रा जारी है। राहुल गांधी ने भी लिखा, बहुत दिनों से मेरे मन में यह इच्छा थी और उन्होंने मुझे बहुत प्यार से बुलाया भी था और भारत के मेहनतकश भाइयों की इच्छा हर हाल में पूरी होनी चाहिए। राहुल समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत कर चुके हैं। 
     हालांकि कुलियों से यह मुलाकात कांग्रेस को सीधे राजस्थान से जोड़ती है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर करीबन तीन हजार कुलियों की संख्या है जिनमें अधिकांश राजस्थान के मुस्लिम व मीणा समुदाय से हैं। यहां राहुल गांधी से मिले हारून मानते हैं कि राजस्थान में इस मुलाकात के फोटो भेजे हैं, लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। 
       दरअसल राजस्थान में धौलपुर, भरतपुर, टोंक-हिन्डॉन,  दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, 
डूंगरपुर, बांसवाडा, उदयपुर ग्रामीण इलाकों में मीणा मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद है। जानकार मानते हैं कि मीणा जहां करीबन 40-45 विधानसभा क्षेत्र में असरदार हैं तो वहीं अल्पसंख्यक भी 
जयपुर, अलवर, सीकर, उदयपुर, भरतपुर सहित करीबन 15 विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक दिशा तय करते हैं। इसे मानते हुए करौली निवासी अब्दुल कहते हैं, राहुल गांधी की कुलियों से यह मुलाकात रेल की पटरी की तरह राजस्थान तक कांग्रेस की पटरी जरूर बिठाएगी। 

comments

.
.
.
.
.