नई दिल्ली/ अनिल सागर । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी वीरवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे, कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल ने कुलियों की लाल कमीज पहनी, सिर पर सामान भी उठाया और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। राहुल की कुलियों से मुलाकात महज इक्तफाक नहीं थी। कहा जा रहा है कि हाल में एक वीडियो प्रसारित हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। कांग्रेस ने आज कहा, राहुल उनके बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी... भारत जोड़ो यात्रा जारी है। राहुल गांधी ने भी लिखा, बहुत दिनों से मेरे मन में यह इच्छा थी और उन्होंने मुझे बहुत प्यार से बुलाया भी था और भारत के मेहनतकश भाइयों की इच्छा हर हाल में पूरी होनी चाहिए। राहुल समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत कर चुके हैं। हालांकि कुलियों से यह मुलाकात कांग्रेस को सीधे राजस्थान से जोड़ती है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर करीबन तीन हजार कुलियों की संख्या है जिनमें अधिकांश राजस्थान के मुस्लिम व मीणा समुदाय से हैं। यहां राहुल गांधी से मिले हारून मानते हैं कि राजस्थान में इस मुलाकात के फोटो भेजे हैं, लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। दरअसल राजस्थान में धौलपुर, भरतपुर, टोंक-हिन्डॉन, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, डूंगरपुर, बांसवाडा, उदयपुर ग्रामीण इलाकों में मीणा मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद है। जानकार मानते हैं कि मीणा जहां करीबन 40-45 विधानसभा क्षेत्र में असरदार हैं तो वहीं अल्पसंख्यक भी जयपुर, अलवर, सीकर, उदयपुर, भरतपुर सहित करीबन 15 विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक दिशा तय करते हैं। इसे मानते हुए करौली निवासी अब्दुल कहते हैं, राहुल गांधी की कुलियों से यह मुलाकात रेल की पटरी की तरह राजस्थान तक कांग्रेस की पटरी जरूर बिठाएगी।
गोगामेड़ी हत्या में दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में होटल से शूटरों...
बेटे ने रची की खुद के अपहरण की साजिश, फिरौती के लिए भेजा पिता को QR...
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...
राजस्थान में CM की रेस बाहर हो गए बालकनाथ? किया ये इशारा