नई दिल्ली/ अनिल सागर । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी वीरवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे, कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल ने कुलियों की लाल कमीज पहनी, सिर पर सामान भी उठाया और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। राहुल की कुलियों से मुलाकात महज इक्तफाक नहीं थी। कहा जा रहा है कि हाल में एक वीडियो प्रसारित हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। कांग्रेस ने आज कहा, राहुल उनके बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी... भारत जोड़ो यात्रा जारी है। राहुल गांधी ने भी लिखा, बहुत दिनों से मेरे मन में यह इच्छा थी और उन्होंने मुझे बहुत प्यार से बुलाया भी था और भारत के मेहनतकश भाइयों की इच्छा हर हाल में पूरी होनी चाहिए। राहुल समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत कर चुके हैं। हालांकि कुलियों से यह मुलाकात कांग्रेस को सीधे राजस्थान से जोड़ती है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर करीबन तीन हजार कुलियों की संख्या है जिनमें अधिकांश राजस्थान के मुस्लिम व मीणा समुदाय से हैं। यहां राहुल गांधी से मिले हारून मानते हैं कि राजस्थान में इस मुलाकात के फोटो भेजे हैं, लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। दरअसल राजस्थान में धौलपुर, भरतपुर, टोंक-हिन्डॉन, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, डूंगरपुर, बांसवाडा, उदयपुर ग्रामीण इलाकों में मीणा मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद है। जानकार मानते हैं कि मीणा जहां करीबन 40-45 विधानसभा क्षेत्र में असरदार हैं तो वहीं अल्पसंख्यक भी जयपुर, अलवर, सीकर, उदयपुर, भरतपुर सहित करीबन 15 विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक दिशा तय करते हैं। इसे मानते हुए करौली निवासी अब्दुल कहते हैं, राहुल गांधी की कुलियों से यह मुलाकात रेल की पटरी की तरह राजस्थान तक कांग्रेस की पटरी जरूर बिठाएगी।
‘भारत जोड़ो यात्रा' से कांग्रेस को लाभ नहीं, BJP ने यात्रा मार्ग की...
छत्तीसगढ़ विस चुनाव : सबसे अधिक अंतर से जीते बृजमोहन अग्रवाल
माकपा ने सिलक्यारा सुरंग हादसे का मुद्दा संसद में उठाया, कंपनी पर...
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के नायक बनकर उभरे शिवराज...
मायावती बोलीं- चार राज्यों के चुनाव नतीजे लोगों के गले उतर पाना...
Mizoram Election Result: ZPM रुझान में MNF से आगे, उपमुख्यमंत्री की...
PM की अपील- संसद को हार का गुस्सा निकालने का मंच न बनाएं
IND vs AUS T20: भारत की ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत, सीरीज 4- 1 से...
विदेशी कोषों की आवक से घरेलू बाजारों में सोमवार को लगातार पांचवें दिन...
Assembly Election Result: PM मोदी का जनता को संदेश- करते रहेंगे...