Monday, May 29, 2023
-->
Rakhi sawant flaunt love bite sosnnt

Video: राखी सावंत ने यूं फ्लॉन्ट किया Love Bite, शरमा गए बॉयफ्रेंड

  • Updated on 7/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो एक खुली किताब हैं। उनकी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक की खबर पैपराजी को रहती है। आए दिन उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।

राखी सावंत ने यूं फ्लॉन्ट किया Love Bite
वहीं इन दिनों राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां दोनों मीडिया से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पैपराजी ने राखी से एक ऐसा सवाल पूछ डाला, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है।

दरअसल, पैपराजी ने राखी की गर्दन पर निशान देखकर पूछा डाला कि ये किसी कीड़े ने काटा है। जवाब में राखी  कहती हैं कि 'हां, बहुत बड़े कीड़े ने काटा है।' इसके बाद राखी आदिल की तरफ इशारा करती हैं और कहती हैं कि इसे भी बहुत बड़ी कीड़ी ने काट लिया है। ये सुनते ही आदिल शर्मा जाते हैं। 

comments

.
.
.
.
.