Monday, May 29, 2023
-->
Rakhi Sawant wept bitterly after the death of mother Jaya Bheda

मां जया भेड़ा के निधन के बाद फूट-फूट कर रो पड़ी राखी सावंत

  • Updated on 1/29/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की माँ, जो काफी लम्बे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही थी, अब अपनी ज़िन्दगी की इस लड़ाई को हार गई। बीती रात राखी सावंत ने अपनी मां को खो दिया। राखी को अपनी प्यारी मां के खोने का शोक मनाते हुए बुरी तरह रोते हुए देखा गया। राखी ने अपनी माँ के गुजर जाने की सूचना दी और यहाँ तक कहा कि उनकी माँ को एक दिन पहले बहुत दर्द हुआ था।

राखी सावंत ने बीते शनिवार को अपनी मां को खो दिया और मीडिया के सामने अपनी मां के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई ले जाते हुए नजर आई। राखी को अपनी प्यारी मां के खोने का शोक मनाते हुए बुरी तरह रोते हुए देखा गया। राखी को यह कहते हुए सुना गया, "माँ अब नहीं रही ..."।

 

बाद में राखी को भी अपने पति आदिल दुर्रानी की तलाश करते सुना गया। उसने अपने दोस्त से भी पूछा, "आदिल कहाँ है? आदिल को फोन करो।" राखी ने आगे खुलासा किया कि अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

राखी की मां जया भेड़ा को ब्रेन ट्यूमर और कैंसर का पता चला था। और उन्हें जुहू के एक क्रिटिकेयर मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राखी हमेशा अपनी मां के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें अपने फैंस और दोस्तों से उनकी मां की बिगड़ती सेहत के लिए प्रार्थना करने को कहा था।

'बिग बॉस' में अपने कार्यकाल के दौरान भी राखी ने खुलासा किया था कि वह अपनी मां के इलाज का खर्च उठाने के लिए शो कर रही थीं।

 

comments

.
.
.
.
.