नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित दिया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) समर्थित ‘नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट' (एनडीटीएफ) के उम्मीदवार ए के भागी ने ‘डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस' (डीयूटीए) के आदित्य नारायण मिश्रा को हराकर डूटा के अध्यक्ष पद पर कब्जा बरकरार रखा। भागी को 4,182 मत और मिश्रा को 3,787 मत मिले।
बुधवार को हुए मतदान में 9,500 पात्र मतदाताओं में से कुल 8,187 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। भागी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि उनकी प्राथमिकता नियमितीकरण योजना को पूरा करना और पेंशन योजना तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) सीट जैसी नई नीतियां पेश करना है।
भागी ने कहा, ‘‘दोबारा जीत हासिल करने से हम काफी खुश और उत्साहित हैं। हमारी प्राथमिकता नियमितीकरण योजना को पूरा करना है, जो आधे चरण में है। हम दो साल पहले शुरू किए गए काम जो लंबित हैं, उन्हें पूरा करने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।'
उन्होंने कहा, ‘हम पेंशन योजना और ईडब्ल्यूएस सीट जैसी नई नीतियों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।' इस बार, विभिन्न विचारधाराओं के लगभग नौ शिक्षक संगठनों ने एक साथ मिलकर ‘डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस' बनाया। नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने 2021 में डूटा का चुनाव जीता था। इससे पहले डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने लगातार पांच बार चुनाव में जीत दर्ज की थी।
‘भारत जोड़ो यात्रा' से कांग्रेस को लाभ नहीं, BJP ने यात्रा मार्ग की...
छत्तीसगढ़ विस चुनाव : सबसे अधिक अंतर से जीते बृजमोहन अग्रवाल
माकपा ने सिलक्यारा सुरंग हादसे का मुद्दा संसद में उठाया, कंपनी पर...
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के नायक बनकर उभरे शिवराज...
मायावती बोलीं- चार राज्यों के चुनाव नतीजे लोगों के गले उतर पाना...
Mizoram Election Result: ZPM रुझान में MNF से आगे, उपमुख्यमंत्री की...
PM की अपील- संसद को हार का गुस्सा निकालने का मंच न बनाएं
IND vs AUS T20: भारत की ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत, सीरीज 4- 1 से...
विदेशी कोषों की आवक से घरेलू बाजारों में सोमवार को लगातार पांचवें दिन...
Assembly Election Result: PM मोदी का जनता को संदेश- करते रहेंगे...