नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान के पिछले दिनों मीडिया को दिए बयान ने राजनीतिक गरमी तेज कर दी है। सलमान खान ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए एक जवाब में कहा, ‘जो लोग युद्ध की बात करते हैं, उन्हें सीमा पर आगे कर देना चाहिए। हाथ पांव कांपने लगेंगे। एक ही दिन में बातचीत की मेज पर आ बैठेंगे।’
'फुल्लू' को सेंसर बोर्ड ने दिया 'A' सर्टिफिकेट, ट्विटर पर मचा बवाल
सलमान खान के इस बयान ने शिवसेना जैसे दलों को शोर मचाने का मौका दे दिया है। सेक्युलर बहस भी छिड़ गई है। यहां सवाल यह है कि सलमान खान को इस प्रकार का बयान देने की क्या जरुरत पड़ गई? सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी की पिछली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ पाकिस्तान में रिलीज हुई थी।
फिल्म में कश्मीर के जिक्र के कारण शंकालु पाकिस्तानी अधिकारियों ने बजरंगी भाईजान को कुछ कट के साथ रिलीज होने दिया था। इस फिल्म के सकारात्मक सन्देश ने पाकिस्तानी दर्शकों को प्रभावित किया था। फिल्म ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म के बाद रिलीज कबीर खान की सैफ अली खान की फिल्म फैंटम पाकिस्तान में घुस भी नहीं पाई थी।
पाकिस्तानियों को फिल्म के हीरो सैफ द्वारा पाकिस्तान में घुस कर हाफीज सईद को मारने का कारनामा नागवार गुजरा था, अब जबकि ट्यूबलाइट ईद वीकेंड पर रिलीज होने जा रही है, फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने पर सवाल उठने लगे हैं। क्या पाकिस्तान फैंटम जैसी पाकिस्तान पर हमलावर फिल्म बनाने वाले कबीर खान की इस फिल्म का खैरमकदम नहीं करना चाहता?
गदर’ और ‘लगान’ के 15 साल, आज भी बरकरार है क्रेज
हालांकि ट्यूबलाइट की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर है। इसमें कहीं भी पाकिस्तान का जिक्र नहीं है। इसके बावजूद ट्यूबलाइट पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाएगी, क्योंकि ईद के मौके पर दो बड़ी पाकिस्तानी फिल्में यलगार और शोर शराबा रिलीज होने जा रही हैं।
इन दोनों फिल्मों में पाकिस्तानी फिल्म निर्माताओं का काफी पैसा लगा है। सलमान खान पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं। पाकिस्तान में उनके प्रशंसक दर्शकों की कोई कमी नहीं है। ट्यूबलाइट के रिलीज होने पर यलगार और शोर शराबा को नुकसान हो सकता है।
इसीलिए पाकिस्तान के वितरक ट्यूबलाइट पर हाथ लगाना नहीं चाहते। ट्यूबलाइट की पाकिस्तान रिलीज पर रोक विशुद्ध व्यावसायिक निर्णय है, इसलिए सलमान खान के बयान को केवल पब्लिसिटी स्टंट ही कहा जा सकता है।
दुनिया के अव्वल देश की तरह मतपत्रों के जरिये वोटिंग कराए भाजपा:...
राजस्थान के सीएम चेहरे का फैसला : भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को
डब्ल्यूएफआई चुनाव : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग पुनिया और...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...