नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार और अधिकारियों के टकराव के बीच शुक्रवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी किन्नी सिंह ने मुख्य सचिव को सरकार के एक मंत्री के खिलाफ शिकायत की है। इस चार पेज की शिकायत में सेवा विभाग की विशेष सचिव ने मंत्री द्वारा किए गए व्यवहार पर चिंता जताई है और मुख्य सचिव को स्पष्ट तौर पर लिखा है कि वे (किन्नी सिंह) सुरक्षा कारणों से मंत्री के साथ होने वाली बैठकों में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि मंत्री के व्यवहार की वजह से सुरक्षा को लेकर विश्वास खत्म हो गया है।
इस शिकायत में किन्नी सिंह ने मुख्य सचिव को 16 मई 2023 मुझे मंत्री कार्यालय से उनके निजी सचिव का फोन आया था। निजी सचिव ने बताया था कि मंत्री उनसे कुछ विषयों पर मुलाकात करना चाहते हैं और उनके पहुंचने से पहले ही मंत्री के कक्ष में सचिव आशीष मोरे भी मौजूद थे। जहां मंत्री ने सभी फाइल उनके कार्यालय भेजने के लिए कहा। जब वहां पर उप सचिव अमिताब जोशी फाइल लेकर पहुंचे तो इस पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।
इस बैठक में मंत्री ने एक खाली कागज लिया और इस पर उप सचिव को मंत्री द्वारा दिए गए आदेश लिखने को कहा। इसके बाद तुरंत मुझे भी इस कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया। बैठक में मंत्री को वाईवीवीजे राजशेखर की फाइल उनके पास ही होने की जानकारी दी गई थी। उन्होंने कहा कि राजशेखर कहा है और उन्हें उनके कमरे में लेकर आए।
किन्नी ने बताया कि बैठक में मंत्री को बताया गया था कि उनके पास रिकार्ड के अधिकार नहीं है। इसके बाद मंत्री ने बैठक में शोर मचाना और चिल्लाना शुरू कर दिया। हंगामे के बीच किन्नी समेत अन्य अधिकारियों ने मंत्री का कमरा छोड़ दिया। किन्नी ने बताया कि मंत्री ने कहा, तुम दोनों मुख्य सचिव के बहकावे में आकर चुनी हुई सरकार से पंगा ले रहे हैं। मैं अभी देखता हूं तुम लोग कैसे करते हो। तुम लोगों को नौकरी छोड़नी होगी और नौकरी बचाने के लिए अंत में मेरे पास ही आना होगा।
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...
कांग्रेस ने कहा- मनरेगा को सुनियोजित ढंग से 'इच्छामृत्यु' दे रही...
मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ जाने की घटना के बाद 5...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण रोकने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी...
शुरुआती कोरोबार में घरेलू बाजार में तेजी से सेंसेक्स 65 हजार 700 के...
Asian Games 2023: भारत को निशानेबाजी में 5 वां स्वर्ण, महिला टीम ने...
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों की दिक्कतों को दूर करने के लिए...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...