Monday, May 29, 2023
-->
shashank khaitan shared his experience with govinda mera naam

'गोविंदा नाम मेरा' से डायरेक्टर शशांक खेतान ने शेयर किया एक्पीरियंस, फिल्म इस दिन होगी रिलीज

  • Updated on 12/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'धड़क' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के बाद अब अब निर्माता शशांक खेतान फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म विशेष रूप से 16 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में विक्की कौशल मुख्य किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ ही कियारा आडवानी और भूमि पेडनेकर भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में एक ट्विस्टेड प्रेम कहानी दिखाई जाएगी।

शशांक खेतान ने की कही ये बात 
फिल्मों की एक अलग श्रेणी में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए शशांक ने कहा- “जुनून आपको हमेशा जगह देता है, आपको अवसरों का पता लगाने में मदद करता है जो आम तौर पर कोई नहीं ले पाता। थ्रिलर निश्चित रूप से दर्शकों को उत्साहित करता है, उनकी रुचि को बढ़ाता है और उन्हें अनुमान लगाता रहता है। यह केवल समय की बात थी और गोविंदा नाम मेरा में अवसर के साथ मुझे उम्मीद है कि मैं इस जॉनर में अपनी छाप छोड़ूंगा।

ऐसी है फिल्म की कहानी 
शशांक खेतान की यह फिल्म पारिवारिक मनोरंजर होगी। जिसमें विक्की कौशल एक कोरियोग्राफर गोविंदा का किरदार में है जो अपनी खुशहाल जिंदगी की तलाश में, जो गौरी यानी भूमि पेडनेकर के साथ अपनी शादी और अपनी प्रेमिका, सुकु जोकि कियारा आडवाणी के प्यार के बीच में फंसे हैं। यह फिल्म कॉमेडी थ्रिलर दर्शकों को हंसी. रोमांस और रोमांच देगी। 

इस दिन होगी रिलीज 
डिज़्नी+ हॉटस्टार इस साल की सबसे बड़ी कॉमेडी थ्रिलर, गोविंदा नाम मेरा को वायाकॉम18 स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है। जिसे शशांक खेतान द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है और हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा निर्मित है। फिल्म 16 दिसंबर को विशेष रूप से डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 

comments

.
.
.
.
.