Friday, Jun 09, 2023
-->
shweta tiwari and abhinav kohli cold war on social media sosnnt

नहीं थम रही श्वेता और अभिनव की आपसी लड़ाई, एक्ट्रेस को कहा- तुम एक गिरी हुई औरत हो...

  • Updated on 5/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी और उनके इस हस्बैंड अभिनव कोहली के बीच पिछ्ले लंबे समय से आरोप प्रति आरोप की लड़ाई जारी है। इसी बीच एक बार फिर श्वेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभिनव कोहली ने अपने बच्चों पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया है। वहीं अब श्वेता के इन आरोपों पर अभिनव ने जवाब देते हुए उन्हें एक गिरी हुई औरत कहा है। 

श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नहीं देता एक भी रुपये....

नहीं थम रही श्वेता और अभिनव की आपसी लड़ाई
दरअसल, कुछ देर पहले अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जहां वह कह रहे हैं कि 'अर्जुन बिजलानी के साथ मैंने शो किया था जो अब तुम्हारे साथ केपटाउन में है, इसके अलावा दो अन्य बालाजी के शो भी मैंने किए थे और हाल ही में मैंने अपने अकाउंट से 40 प्रतिशत पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे और अब तुम कह रही हो कि तुम अकेले ही उसकी परवरिश कर रही हो. तुम पहले ही बहुत गिर गई थी और गिरती जा रही हो।'

बता दें कि अभिनव कोहली ने श्वेता पर आरोप लगाया था कि वह  'खतरों के खिलाड़ी' शो के लिए उनके बेटे रेयांश को होटल के कमरे में अकेला छोड़कर चली गई हैं। जिसके बाद एक इंटरव्यू के दोरान श्वेता ने बताया कि अपने बेटे रेयांशके लिए पैसे तक नही भेजता है। वह अपने बच्चों को एक रुपए से भी मदद नहीं करता है।

एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि खतरों के खिलाड़ी के लिए केप टाउन जाने से पहले मैंने उसे बता दिया था कि मैं जा रही हूं और रेयांश की देखभाल के लिए यहां वालक, मां और मेरे रिश्तेदार हैं। श्वेता ने आगे ते भी कहा कि मुझे पता नहीं कि अब वह यह बात क्यों कह रहा है कि उसे पता नहीं रेयांश कहां है।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें... 

शादी के बिखरे रिश्तों पर Shweta Tiwari ने कहा- 'मेरी बेटी ने मुझे पिटते हुए देखा है...'

Shweta Tiwari पर अभिनव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'उसने मुझे छरी से मारा...'

13 साल बाद अपनी बेटी से मिलकर Emotional हुए राजा चौधरी, कहा- 'भगवान ने हमें दूसरा..'

4 साल के बेटे को पिता से नहीं मिलने दे रहीं श्वेता तिवारी, कहां है बेटा ये भी नहीं पता 

अभिनव कोहली ने फिर से की पत्नी श्वेता की Videos शेयर, मुख्यमंत्री से की बेटे से मिलाने की अपील 

श्वेता के घर के बाहर Instagram पर लाइव आए पति अभिनव, गेट खटखटाते हुए सुनाई आपबीती 

पति अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को भेजा मानहानि का नोटिस, लगाया बच्चा छीनने का आरोप 

अभिनव ने श्वेता तिवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- लापता है मेरा बेटा... 

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन 

comments

.
.
.
.
.