Tuesday, Sep 26, 2023
-->
Student attempted self-immolation against fee hike in Allahabad University

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास

  • Updated on 9/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बढ़ी फीस वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों में से एक छात्र ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक (नगर) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि यहां चल रहे आमरण अनशन के दौरान सूचना मिली कि शांति भंग की जा रही है। इस घटना के बाद विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है। 

पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले की जांच के लिए गठित की 3 सदस्यीय SIT

उन्होंने कहा कि टविटर के माध्यम से यह जानकारी मिली कि छात्रों द्वारा आत्मदाह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस बल हरकत में आया और आत्मदाह का प्रयास करने वाले छात्र आदर्श भदौरिया को हिरासत में लिया गया है। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन से अनशन की किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई और माहौल को खराब किया जा रहा था, जिसकी वजह से पुलिस ने छात्रों को यहां से हटा दिया। 

बेरोजगारी दर सबसे ऊंचे स्तर पर, BJP सरकार की केवल अमीरों को बचाने में रुचि: राहुल गांधी 

मीणा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस छात्रों से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम की फीस 400 प्रतिशत बढ़ा दी है, जिसे वापस लेने की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं।

दिल्ली की अदालत ने सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी से संबंधित सुनवाई पर रोक लगाई

 

comments

.
.
.
.
.