नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Suprime Court) के आदेश पर अब सीबीआई (CBI) इस मामले की जांच करेगी। इस मामले की जांच के लिए सीबीआई ने एक एसआईटी टीम (SIT Team) का भी गठन कर लिया है जिसमें 4 वरिष्ठ अधिकारी शामिल किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में सुनवाई के बाद एसएसआर केस कि जांच का अधिकार सीबीआई को सौंप दिया गया है और कोर्ट ने बिहार में दर्ज की गई एफआईआर को सही माना है।
एसआईटी के टीम की घोषणा दरअसल सीबीआई ने इस मामले में जांच के लिए पहले ही तैयारी कर ली थी और सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलने के बाद सुशांत की मौत की जांच के लिए एक एसआईटी का ऐलान कर दिया है। इस टीम का नेतृत्व सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर करेंगे इसके साथ ही गगनदीप गंभीर, एसपी नूपुर प्रसाद और एडिशनल एसपी अनिल यादव इस टीम का हिस्सा है। यह सभी मिलकर सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करेंग।
इन धाराओं में है मामला दर्ज इस मामले में अब जांच बिहार पुलिस के एफआईआर पर आधारित होगी, जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस एफआईआर में आईपीसी की धारा 341, 348, 380, 406, 420, 306 और 120बी शामिल है।
मुंबई पुलिस से सीबीआई लेगी पहले के सबूत आगे की कार्रवाई में सीबीआई की एसआईटी जल्दी मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखकर मामले से जुड़े केस डायरी, क्राइम सीन के फोटोग्राफ्स, ऑटोप्सी रिपोर्ट, फॉरेंसिक रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट और दर्ज किए गए सभी गवाहों के बयान की कॉपी देने का आग्रह करेंगी।
जांच के लिए सीबीआई की एसआईटी मुंबई के बांद्रा स्थित सुशांत के घर भी मुआयना करेगी, जहां सुशांत सिंह की लाश पंखे से लटकी मिली थी। वहां जांच के दौरान सीबीआई की फॉरेंसिक टीम भी साथ होगी जो फिर से सुराग की तलाश करेगी।
'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाला शहीद PM का बेटा कभी देश का अपमान नहीं...
निकहत ने अपना दूसरा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता
सरकार ने तय की पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम GST उपकर की सीमा
अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल की नई नीलामी को लेकर बोलीदाता अनिच्छुक
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पूछा- भगोड़ों की निंदा करने पर भाजपा को दर्द...
अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने के लिए गुजरात की साबरमती जेल पहुंची UP...
भाजपा का मजबूती से मुकाबला कर रहे क्षेत्रीय दलों का सहयोग करें...
मोदी सरकार हमलावर कांग्रेस का राहुल गांधी के समर्थन में देशभर में...
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...