Sunday, May 28, 2023
-->
Take out a walking march, told how to reduce diabetes

पैदल मार्च निकाल बताया ऐसे करें मधुमेह को कम

  • Updated on 11/14/2021

दिल्ली/टीम डिजीटल। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर महानगर में जागरूकता अभियान चलाए गए। जहां सरकारी अस्पतालों में लोगों को जागरूक किया गया, वहीं आईएमए द्वारा भी डायबिटीज मेला का आयोजन किया गया। जिसके तहत रविवार को आईएमए के डॉक्टरों ने सुबह पैदल मार्च निकला, जो सेंट्रल पार्क से शुरू होकर आईएमए भवन तक निकाला गया।

पैदल मार्च में पोस्टर व बैनर के माध्यम से लोगों को डायबिटीज के लक्षणों व इसके उपचार की जानकारी दी गई। इसके अलावा आईएमए भवन समेत 18 क्लीनिकों पर मामूली शुल्क पर ब्लड शुगर की जांच, ईसीजी, नसों की जांच और वीपीटी डॉप्लर आदि की जांच की गईं। आईएमए भवन में पैरा-मेडिकल स्टाफ  को जागरूक करने के लिए लैक्चर सैशन का भी आयोजन किया गया।

जिसमें डॉ. प्रहलाद चावला और डॉ. वीबी जिंदल ने डायबिटीज के कारण, उपचार और इससे बचने के तरीके बताए। बताया कि सुबह उठ कर टहलना आवश्यक है और फास्ट फूड न खाने की सलाह दी। डॉ. जिंदल ने कहा कि डायबिटीज के गंभीर रोग है जो शरीर के सभी अंगों को प्रभावित करता है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल, आईएमए यूपी स्टेट के सचिव डॉ. राजीव गोयल, आईएमए गाजियाबाद के अध्यक्ष डॉ. आर के गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ. अभिनव गोयल, सचिव  डॉ. संजीव कुमार जैन, डॉ. नवनीत वर्मा समेत लगभग अन्य डॉक्टर मौजूद रहे। आईएमए अध्यक्ष डॉ आरके गर्ग ने कहा कि आगे भी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उनके लिए जरूरी स्वास्थ्य जांच कराई जाती रहेगी। 
 

comments

.
.
.
.
.