Wednesday, Mar 29, 2023
-->
The message of environmental protection was given by taking out a cycle rally and plantation

साइकिल रैली निकाल और पौधारोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

  • Updated on 6/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महानगर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा पर्यावरण हित में पौधारोपण व उनके संरक्षण की लोगों से अपील की गई। वहीं, स्कूलों में भी रैली निकालने के साथ ही कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इसी कड़ी में रविवार को आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) गाजियाबाद ने विश्व पर्यावरण दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन किया। इसमें एसोसिएशन से जुड़े कई डॉक्टरों ने भाग लिया।

रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने और साइकिल चलाने पर की अपील की गई। संदेश दिया कि सुबह के समय साइकिल चलाने से शरीर मजबूत और चुस्त बनता है वहीं पर्यावरण को भी कोई हानी नहीं होती है। रविवार सुबह आईएमए ने कर्म योगा राइडर्स के साथ 10 किमी साइकिल रैली की शुरूआत आईएमए भवन से की गई। जो कर्म योगा स्टूडियो तक पहुंची।

इससे पूर्व विश्व साइकिल डे पर भी साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनिल नोसरान मौजूद रहें। डॉ. अनिल नोसरान साइकिल चलाने में विशेष रुचि रखते है और देश भर में साइकिल रैली से यह संदेश पहुंचाते है की शादी के पूर्व मेडिकल कुंडली का मिलन आवश्यक है। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके गर्ग अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। वहीं विजयनगर स्थित रोजबैल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर रैली निकाली।

साथ ही पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया। पर्यावरण जागरूकता रैली स्कूल की शुरूआत स्कूल की प्रधानाचार्या धर्मजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने किया। धर्मजीत कौर व बलप्रीत सिंह ने कहा कि वृक्षों से ही हमारा जीवन है। हमें जीवन को बचाने के लिए प्रकृति को बचाना होगा, पर्यावरण का संरक्षण करना होगा और इसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

साइकिल का प्रयोग करने की अपील
विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भी साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने हाथों में पोस्टर, बैनर अन्य के माध्यम से अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने व वाहन के स्थान पर साइकिल का प्रयोग करने की अपील की। बच्चों ने आसपास के क्षेत्रों में पौधरोपण किया। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजू गौड ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में सहयोग के लिए अभियान जारी रहेगा। 

comments

.
.
.
.
.