Friday, Mar 31, 2023
-->
TMC MPs share link of controversial BBC documentary on PM Modi

TMC सांसदों ने शेयर किया PM मोदी पर बीबीसी के विवादित डॉक्यूमेंट्री का लिंक

  • Updated on 1/22/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ' ब्रायन ने रविवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए 2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बीबीसी के विवादास्पद वृत्तचित्र का 'लिंक' टि्वटर पर साझा किया। टीएमसी ने सेंसरशिप के खिलाफ लड़ने का संकल्प भी लिया।

आरोपों से घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ने समर्थकों से की अपील

  •  

सरकार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ट्विटर और यूट्यूब को “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” नामक वृत्तचित्र के लिंक को अवरूद्ध करने का निर्देश दिया था। डेरेक ओ' ब्रायन उन विपक्षी नेताओं में शामिल थे, जिनके वृत्तचित्र को लेकर किए गए ट्वीट को ट्विटर ने हटा दिया था। रविवार को टीएमसी के दोनों सांसदों ने सरकार के निर्देश पर “अवरूद्ध” किए गए ट्विटर लिंक की एक सूची भी साझा की।

भाजपा अब दिन गिनने लगी है, केवल 398 दिन बचे हैं : अखिलेश यादव

मोइत्रा ने ट्वीट किया, ‘‘ बीबीसी की एक रिपोर्ट साझा करने के लिए सरकार द्वारा नागरिकों के ट्विटर लिंक अवरूद्ध कर दिए गए। डेरेक ओ ब्रायन और प्रशांत भूषण के ट्विटर लिंक अवरूद्ध कर दिए गए हैं। मेरा लिंक अभी बाकी है। '' महुआ मोइत्रा ने कहा कि वह “सेंसरशिप” कतई स्वीकार नहीं करेंगी। 

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहते हैं: केजरीवाल

comments

.
.
.
.
.