Friday, Jun 09, 2023
-->
Trump Fan Gift Shirt To President

#TrumpIndiaVisit: ट्रम्प को भेंट की जाएगी 90 वर्षीय दर्जी की सिली हुई खादी की कमीज

  • Updated on 2/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत यात्रा पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोयंबटूर (Coimbatore) जिले के पोल्लाची के 90 वर्षीय दर्जी वी एस विश्वनाथन द्वारा सिली हुई खादी की सफेद कमीज भेंट की जाएगी। विश्वनाथन के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने ट्रंप को कई बार टीवी और तस्वीरों में देखा, जिसके बाद उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति को कमीज भेंट किये जाने का विचार आया।

CAA विरोध: हिंसा के बाद पुलिस सतर्क, जाफराबाद और मौजपुर-बदरपुर मेट्रो स्टेशन बंद

उन्होंने भरोसा जताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति इसे स्वीकार करेंगे। परिवार के सदस्यों ने कहा कि कमीज दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है। विश्वनाथन के परिवार ने कहा कि वह इससे पहले विभिन्न नेताओं को कमीज भेंट कर चुके हैं, उनमें तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्रियों दिवंगत के कामराज तथा सी एन अन्नादुरई (C N Annadurai) और पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक समय वह दर्जी की दुकान चलाते थे, लेकिन बुढ़ापे के चलते अब वह ऐसा नहीं करते है। फिलहाल, वह नये र्दिजयों को निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं।   

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए रवाना, कहा- PM मोदी मेरे मित्र हैं

हाउडी मोदी’ वालों की नजर है ‘नमस्ते ट्रम्प’ पर
बीते साल सितंबर में यहां ऐतिहासिक ‘हाउडी, मोदी’ कार्यक्रम आयोजित करने वाली टीम की नजर 24 फरवरी को अहमदाबाद (Ahmedabad) में होने जा रहे ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम पर है। ‘हाउडी, मोदी’ के संयोजक जुगल मलानी ने यहां एक बयान में कहा कि हम जानते हैं कि नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के आयोजक 24 फरवरी को होने वाले अपने सम्मेलन के लिए कितनी मेहनत कर रहे होंगे और हम कुछ दिनों में उनकी मेहनत का नतीजा देखने के लिए उत्साहित हैं। ‘हाउडी, मोदी’ का आयोजन करने वाले टेक्सास इंडिया फोरम यह देखकर खुश है कि राष्ट्रपति ट्रम्प की यात्रा के साथ इस कार्यक्रम ने अमरीका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाया है।

 

comments

.
.
.
.
.