Sunday, Jun 04, 2023
-->
UP Municipal Elections

यूपी नगर निकाय चुनाव : मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण, वोट बनवाने का भी मौका

  • Updated on 3/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। अब नगर निकायों की निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा। इसके मद्देनजर शुक्रवार से विशेष कार्यक्रम की शुरुआत होगी। गाजियाबाद में नगर निगम के अलावा चारों नगर पालिका परिषद और चारों नगर पंचायत क्षेत्र में यह कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं कटवाने का मौका भी रहेगा।

यूपी में नगर निकाय चुनाव की तिथि बेशक घोषित नहीं हो पाई है, मगर चुनाव संबंधी तैयारियां जरूर चल रही हैं। इसी क्रम में जिले में नगर निकायों की निर्वाचक नामावली का संक्षित पुनरीक्षण किया जाना है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की तरफ से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। शुक्रवार से यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का आगामी एक अप्रैल को प्रकाशन कर दिया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन होगा। तदुपरांत 11 से 17 मार्च तक नागरिक निर्वाचक नामावली का अवलोकन करने के साथ-साथ दावे एवं आपत्तियां दाखिल कर सकेंगे। 18 से 22 मार्च तक दावं एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। एक अप्रैल को अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके पूर्व 11 से 17 मार्च तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर मिलेगा।

इसके लिए उप्र राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। नगर निगम के अलावा नगर पालिका परिषद लोनी, खोड़ा, मुरादनगर एवं मोदीनगर के अलावा नगर पंचायत डासना, पतला, निवाड़ी एवं फरीदनगर क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है। अप्रैल में निकाय चुनाव होने की संभावना जाहिर की जा रही है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारी प्रारंभ कर रखी है।
 

comments

.
.
.
.
.