Saturday, Jun 10, 2023
-->
uttarakhand 25 crore approved for Wellness Summit event PM Modi to be invited

'वेलनेस समिट' के आयोजन को 25 करोड‍़ स्वीकृत, PM मोदी होंगे आमंत्रित

  • Updated on 11/28/2019

देहरादून/ब्यूरो। अगले वर्ष अप्रैल माह में राज्य सरकार देहरादून में वेलनेस समिट का आयोजन करेगी। समिट में आयुर्वेद और योग के क्षेत्र में निवेश के इच्छुक देश-विदेश के निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा। समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra modi) को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। वेलनेस समिट के आयोजन के प्रस्ताव को त्रिवेन्द्र कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। समिट के आयोजन के लिए 25 करोड़ के बजट को स्वीकृति दी गई है।

उत्तराखंड में भारी बर्फवारी, बारिश की वजह से बढ़ी ठंड

वेलनेस समिट आयोजित को हरी झण्डी

8 अक्टूबर 2018 को देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड इन्वेस्टर्स समिट में जो एमओयू हुए हैं, उनमें से 119 पर्यटन, योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में हुए हैं। सरकार को लगता है कि राज्य में योग और आयुर्वेद को लेकर और निवेश आ सकता है। इसके लिए सरकार आगामी अप्रैल माह में देहरादून के आईएचएम संस्थान में वेलनेस समिट आयोजित करने जा रही है। त्रिवेन्द्र मंत्रिमण्डल में आज इस सम्बंध में आए प्रस्ताव को हरी झण्डी दे दी गई।

Uttrakhand: कांग्रेस के बाद अब BJP के कद्दावर नेताओं ने सत्र आहूत नहीं कराने के फैसले पर उठाए सवाल

त्रिवेन्द्र सिंह रावत खुद प्रधानमंत्री मोदी को करेंगे आमंत्रित

बताया जा रहा है कि वेलनेस समिट के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra singh) खुद दिल्ली जायेंगे। समिट की सफलता और प्रचार–प्रसार के लिए देश के पांच शहरों कोच्ची, चेन्नई, अहमदाबाद, मुम्बई और दिल्ली में रोड शो आयोजित किए जाएंगे। शो के आयोजन के लिए शासन स्तर पर कमेटी गठित कर दी गई है। इसके अलावा सरकार समिट के आयोजित के लिए विदेशी पार्टनर की तलाश में भी है।

बदरीनाथ में तीन और केदार नाथ में दो फीट बर्फ गिरी

पार्टनर तलाशने के लिए राज्य सरकार की एक टीम यूएसए, फ्रांस, चीन, जापान और इण्डोनेशिया का दौरा करेगी। हाल ही में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने भी इस सम्बंध में वरिष्ठ नौकरशाहों की बैठक ली थी जिसमें वेलनेस समिट की रूपरेखा तैयार की गई थी।

comments

.
.
.
.
.