Friday, Mar 31, 2023
-->
Uttarkashi Flood near Maneri Dam overnight rescue to save devotees KMBSNT

उत्तरकाशी: मनेरी डैम के पास बाढ़, टापू पर फंसे लोग, SDRF ने रातभर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

  • Updated on 5/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से उत्तराखंड में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। वहीं गुरुवार की रात उत्तरकाशी में मनेरी डैम के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आ गई। इस दौरान कुछ  लोग एक टापू में फंस गए। सूचना मिलते ही एयडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची।

रातभर लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ है सभी लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि टापू पर जो लोग फंसे थे वो दैनिक मजदूर थे और मनेरी डैम के पास ही रहने वाले थे।

जब नदी का जलस्तर बढ़ा तो वैकल्पिक मार्ग बह गया। जिसके कारण वो टापू के एक ओर फंस गए। एसडीआरएफ की टीम ने रात के अंधेरे में पूरी सावधानी के साथ इन लोगों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया। रस्सी की सहायता से रिवर क्रॉसिंग पुल बनाया गया, इसके बाद बारी बारी से लोगों को सुरक्षित निकाला गया।  

comments

.
.
.
.
.