Thursday, Jun 08, 2023
-->
vivo y100 price

Vivo ने सस्ते किए अपने दो 5G फोन्स, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

  • Updated on 5/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Vivo एक बंपर ऑफर लेकर आ गया है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन्स Vivo Y100 और Vivo V100A लॉन्च किए थे। इन दोनों फोन्स के फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं। दोनों की कीमत 20 हजार से ऊपर की है लेकिन अब कंपनी ने इनकी कीमत घटाकर कम कर दी है। इतना ही ही इन दोनों स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर्स भी दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं सारी डिटेल्स...

कीमत
Vivo Y100 और और Vivo V100A की कीमत 24,999 रुपये थी, जिसपर अब 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस हैंडसेट पर 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसका एक हायर वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 26,999 से कम होकर अब 24, 999 रुपये कर दी गई है। 
इस हैंडसेट का 

ऑफर्स
कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर्स दिए हैं। अगर आप  SBI, ICICI, IDFC, Federal, YES और AU बैंक से पेमेंट कर रहे हैं तो, इन दोनों हैंडसेट पर 2000 रुपये का ऑफर मिलेगा। 

स्पेसिफिकेशन्स
दोनों फोन्स के फीचर्स एक जैसे ही हैं, सिर्फचिपसेट का अंतर है। 

comments

.
.
.
.
.