Wednesday, Mar 29, 2023
-->
Yeti Narasimhanand detained by UP police while going to Delhi in support of Suresh Chavhanke

सुरेश चव्हाणके के समर्थन में यति नरसिंहानंद को पुलिस ने लिया  हिरासत में

  • Updated on 2/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने डासना देवी मंदिर के पुजारी स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती को उस समय हिरासत में ले लिया जब वह सुरेश चव्हाणके के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पर जाने के लिए मंदिर से निकले थे। पुलिस ने यति को तीन दिनों के लिए डासना स्थित देवी मंदिर में ही रोक दिया है।

मोदी सरकार ‘हम अडाणी के हैं कौन' कहकर सवालों से भाग नहीं सकती: कांग्रेस

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ग्रामीण रवि कुमार ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि यति बिना किसी अनुमति के अपने शिष्यों के साथ दिल्ली जा रहे थे। यति ने आरोप लगाया कि रविवार को जब वह दिल्ली के लिए रवाना हुए, तो पुलिस ने उनके वाहन को रोक दिया।

अडाणी पोर्ट्स, अडाणी इलेक्ट्रिसिटी के आउटलुक को S&P Global ने नकारात्मक श्रेणी में डाला

उन्होंने कहा कि उन्हें मंदिर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि चव्हाणके ने हाल ही में कहा था कि वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देंगे जिससे विवाद छिड़ गया। यति ने कहा कि चव्हाणके के समर्थन में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन आयोजित किया गया है।

अडाणी समूह को बैंकों के कर्ज को लेकर RBI भी हुआ सक्रिय

 

comments

.
.
.
.
.