नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह ने बुधवार को स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर सराहना की जबकि 13 साल पहले उन्हें एक ओवर में छह छक्के जड़कर इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज के करियर को लगभग खत्म कर दिया था। ब्रॉड मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट चटकाने वाले चौथे तेज गेंदबाज जबकि कुल सातवें गेंदबाज बने। आर्चर को देखना होगा कि वह खेलने के लिए सही मनोस्थिति में हैं या नहीं: एंडरसन
युवराज ने की तारीफ चौंतीस साल के ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में तीसरे और अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन क्रेग ब्रेथवेट को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। युवराज ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से कहा कि वह इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज की कड़ी मेहनत और उपलब्धि की सराहना करें। युवराज ने ट्वीट किया कि मुझे यकीन है कि मैं जब भी स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में लिखूंगा तो लोग इसे छह छक्के जडने से रोकेंगे। आज मैं अपने सभी प्रशंसकों से आग्रह करता हूं कि वह उसकी सराहना करें जो उसे हासिल किया है। 500 टेस्ट विकेट मजाक नहीं हैं। इसके लिए कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की जरूरत पड़ती है। ब्रॉड आप लीजेंड हैं। सलाम।’
BCCI से जुड़े मुद्दों की याचिकाओं पर जल्द सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
युवराज ने जड़े थे 6 छक्के ब्रॉड अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दूसरे ही साल में थे जब युवराज ने सितंबर 2007 में डरबन में विश्व टी20 मैच के दौरान उनके एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। भारतीय पारी के 19वें ओवर में युवराज ने ब्रॉड पर छह छक्के जड़ते हुए सिर्फ 12 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था जो अब भी टी20 प्रारूप का सबसे तेज अर्धशतक है। तब से ब्रॉड इंग्लैंड की ओर से 140 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उनके नाम पर 744 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं।
UAE में होगा IPL 2020 का आयोजन, BCCI ने भारत सरकार से मांगी अनुमति
500 के क्लब में हुए शामिल टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाजों में ब्रॉड (501) के साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (589), ग्लेन मैकग्रा (563) और कर्टनी वाल्श (519) शामिल हैं। महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 टेस्ट विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं जबकि उनके बाद शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) का नंबर आता है।
पंजाब में AAP सरकार का पहला बजट पेश, 300 यूनिट बिजली फ्री
कैटरीना की फिल्म PhoneBhoot का LOGO रिलीज, कल होगा एक बड़ा अनाउंसमेंट
Umang 2022: सालों बाद Shah Rukh Khan ने स्टेज पर लगाई आग, शहनाज गिल...
बागी MLA को Y+ सुरक्षा पर भड़की शिवसेना, BJP पर लगाए ये आरोप
न्यूयॉर्कः वाहन में बैठे भारतवंशी युवक की गोली मारकर हत्या
Ek Villain Returns first look: 8 साल के बाद आखिरकार विलेन हुआ बेनकाब
Alia Bhatt Pregnant: मां बनेने वाली हैं Alia Bhatt, शेयर की ये...
Photo: राम चरण के घर डिनर पर पहुंचे Salman Khan, साउथ के ये एक्टर्स...
यूनेस्को की रिपोर्टः मदरसों की शिक्षा में पुरुषों का वर्चस्व बनाए...
दिल्ली मेट्रो की ‘रेड लाइन’ पर सेवाओं में विलंब, स्टेशन के बाहर लंबी...