Monday, Sep 25, 2023
-->
Zoo buzzes with new guests

नए मेहमानों से गुलजार हुआ चिडिय़ाघर

  • Updated on 12/3/2021

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। दिल्ली चिडिय़ाघर आजकल नए मेहमानों से काफी गुलजार नजर आ रहा है। हाल ही में आए शेर, बाघ व भालूओं के बाद अब जंगली कुत्ते, स्टार कछूए, हाइना व बबून को इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान विशाखापत्तनम से पशु संग्रह योजना के तहत लाया गया है। जिसके बाद यहां 2 नई प्रजातियां जुड़ गईं हैं और कुल 94 प्रजातियां मौजूद हैं। बता दें कि अगस्त 2021 के बाद चिडिय़ाघर संग्रह में 14 नई प्रजातियों के साथ ही 37 जोड़े लाए गए हैं। 
एनडीएमसी ओमीक्रोन को लेकर सतर्क

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाए गए दिल्ली चिडिय़ाघर
दिल्ली चिडिय़ाघर में आए नए मेहमान 2 दिसंबर को विशाखापत्तनम से पहुंच गए थे। इनमें भारतीय जंगली कुत्तों कुओनाल्पिनस का जोड़ा, 15 स्टार कछुए जिन्हें जियोचेलोन एलिगेंस कहते हैं 1 बबून पापियो हमाद्रीस व 1 स्ट्राइप्ड हाइना (लकड़बग्धा) शामिल हैं। वहीं इन जानवरों के बदले यानि एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत एक दल ने 4 बंगाल फॉक्स, 2 नीलगाय और 3 गोरल को सड़क यात्रा के माध्यम से विशाखापत्तनम पहुंचाया है। दिल्ली चिडिय़ाघर में बंगाल फॉक्स, नीलगाय और गोरल का अच्छा प्रजनन रिकार्ड है। फिलहाल नए मेहमानों को क्वारंटाइन किया गया है और कुछ दिनों बाद इसे पर्यटक देख पाएंगे।
बच्चे जानेंगे दिल्ली में गांव का परिवेश और झोपडिय़ां

एक्सचेंज प्रोग्राम से पशु संग्रह योजना को मिलती है मजबूती : डॉ. घोष
चिडिय़ाघर की डायरेक्टर डॉ. सोनाली घोष ने बताया कि एक्सचेंज प्रोग्राम से पशु संग्रह योजना को मजबूती मिलती है। इससे उनकी जिंस स्ट्रांग होती है। इससे पहले भी चटबीर से शुतुरमुर्ग, सक्करबाग से एशियाई शेर, चौसिंगा, लेडी एमहस्र्ट, लाल कान वाला स्लाइडर, गोरेवाड़ा से टाइगर व सुस्त भालू, दिल्ली विभाग द्वारा नरम खोलीदार कछुआ व लव बर्ड दिए जा चुके हैं। जिसके बाद दिल्ली चिडिय़ाघर में 94 प्रजाति के करीब 1200 जीव-जंतु हो जाएंगे।

comments

.
.
.
.
.