Friday, Sep 29, 2023
-->
mukhtar ansari elder brother sibgatullah joined sp ambika chaudhary also joined party prshnt

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सपा में शामिल, अम्बिका चौधरी ने भी पार्टी का थामा हाथ

  • Updated on 8/28/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश में अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है। वहीं चुनाव से पहले लगातार नेताओं का दल बदलना जारी है। इसी कड़ी में अब मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को उनके समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता दिलाई। 2007 में सिबगतुल्लाह अंसारी सपा और 2012 में कौमी एकता दल से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा से विधायक रहे हैं। 

जानिए 10 दिनों के लिए क्यों बनना पड़ा नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी को कार्यवाहक डीएम

रुतबे को बरकरार रखने का जिम्मा सिबकतुल्लाह पर
बता दें कि मुख्तार अंसारी काफी समय से बांदा जेल में बंद हैं, ऐसे में अंसारी परिवार से राजनीति में रुतबे को बरकरार रखने का जिम्मा सिबकतुल्लाह पर है। पंचायत चुनाव के दौरान ही अंसारी बसपा रो छोड़ सपा में शामिल होने की रणनीति तैयार की गई थी। वहीं सपा से बसपा में गए पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी एक बार फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। 

इनके अलावा दिग्गज नेताओं में शुमार रहे पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी को अखिलेश यादव ने सपा की सदस्यता दिलाई। अम्बिका चौधरी फेफना विधानसभा सीट से वर्ष 1993 से 2012 तक लगातार चार बार विधायक रहे। इस दौरान 2003 से 2007 तक मुलायम सिंह यादव की सरकार में अम्बिका चौधरी राजस्व मंत्री रहे। 

सरकारी अस्पताल से 3 दिन का नवजात चोरी, हंगामा, रोड जाम

अम्बिका चौधरी का सफर
अम्बिका चौधरी को 2012 फेफना में भाजपा के उपेन्द्र तिवारी के हाथों हार मिली, बावजूद इसके अखिलेश यादव ने उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाने के साथ ही अपनी सरकार में फिर से राजस्व मंत्री की जिम्मेदारी दी 2016 तक वे इस पद पर रहे। 2017 में सपा छोड़ने के बाद वे बसपा में शामिल हुए। पिछले जिला पंचायत चुनाव में अम्बिका चौधरी के बेटे आनंद सपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए थे।

यहां पढे अन्य बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.