Friday, Sep 29, 2023
-->

पल भर में ही ये मशीन कर देती है खेती बाड़ी का सारा काम, देखिए वोडियो

  • Updated on 12/21/2016

Navodayatimes

नई दिल्ली(टीम डिजिटल): भारत के ज्यादातर हिस्सों में खेती बाड़ी करके ही जीवन यापन किया जाता हैं। जिसके चलते किसानो को घंटो भर तपती धुप में रहे कर खतों में काम करना पड़ता हैं। लेकिन अगर भारत के अंदर एक ऐसी  मशीन आ जाए जो कुछ ही पल में खेती बाड़ी का सारा काम पुरा करे दे तो कैसा रहेगा।

Video: इस नाई से बाल कटवाने के लिए चाहिए बड़ा जिगरा, करता है कुल्हाड़ी का इस्तेमाल

ऐसा ही कुछ नजारा इस वीडियो में देखने को मिला हैं  जहां  जमीन में से मशीन का इस्तेमाल कर गजारों को आसानी से निकाला जा रहा हैं। जिसके बाद उन्हें साफ कर एक बॉक्से में  रखा दिया जाता  हैं। इस मशीन का इस्तेमाल बिना किसी बल , बैलगाड़ी या अन्य किसी सहायता के  आसानी जा सकता हैं। जरा आप भी देखिए इस वीडियो को।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.