नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने (ब्रिग्जिट) के बाद अब लंदन सहित ब्रिटेन (यू.के.) में घर खरीदने का भारतीयों का सपना पूरा हो सकता है।
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स का कहना है कि ब्रिटेन एग्जिट के बाद पौंड के डिवेल्यूएशन (अवमूल्यन) और रियल एस्टेट की कीमतों में गिरावट आई है जिसका फायदा भारतीय उठा सकते हैं। ब्रिटिश पौंड 31 वर्ष के निचले स्तर पर आ चुका है जो विदेशी निवेशकों के लिए यह अवसर देता है कि वे यू.के. में प्रॉपर्टी खरीदने पर फोकस कर सकते हैं।
ब्रिग्जिट के बाद भारत को ब्रिटेन के व्यापार में हो सकता है फायदा ब्रिग्जिट के बाद ब्रिटेन भारत के साथ प्रत्यक्ष द्विपक्षीय व्यापार समझौते की संभावना तलाश सकता है ताकि यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए ब्रिटेन-भारत व्यापार संबंध में तेजी लाई जा सके। यह बात डिवेल्पमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (डी.बी.एस.) ने कही।
ब्रिग्जिट के साइड इफेक्ट्स से भारतीय निर्यातकों की बढ़ीं मुश्किलें
डी.बी.एस. ने कहा कि यह भारत को यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते की कठिन तथा लंबे समय से चल रही वार्ता के मुताबिक आसान वैकल्पिक मार्ग प्रदान कर सकता है जिससे नरम पड़ते भारत-ब्रिटेन व्यापार को तेजी प्रदान की जा सके। भारत के कुल वस्तु व्यापार में ब्रिटेन का योगदान 15 प्रतिशत है लेकिन इसकी हिस्सेदारी घटती जा रही है।
कई लोग कर सकते हैं ब्रिटेन में निवेश जे.एल.एल. इंडिया के कंट्री हैड और चेयरमैन अनुज पुरी का कहना है कि वर्तमान में यू.के. खासकर लंदन के प्रति भारतीयों में खासा आकर्षण रहा है। खासकर भारत के हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्ज (एच.एन.आइज) लंदन में रहना बहुत पसंद करते हैं जहां उनके व्यापारिक हित और उनके परिवार भी हैं। पुरी मानते हैं कि वर्तमान हालात बताते हैं कि कई भारतीय यू.के. में निवेश करने की कोशिश करेंगे।
#Brexit के बाद अब लंदन वालों ने शुरू की ‘लेग्जिट’ की मांग
ब्रिग्जिट से वैश्विक वृद्धि पर बढ़ेगा दबाव: आई.एम.एफ. अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आई.एम.एफ.) ने कहा कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रिग्जिट) से वैश्विक वृद्धि पर दबाव बढ़ेगा। आई.एम.एफ. के उपप्रबंध निदेशक झू मिन ने उत्तरी चीन के तियानजिन में आयोजित विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए यह बात बात कही।
गौरतलब है कि यूरोपीय संघ (ई.यू.) से अलग होने के संबंध में हुए जनमत सर्वेक्षण में स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड को छोड़कर पूरे ब्रिटेन ने ब्रेग्जिट के पक्ष में वोट दिया।
यूरोपीय संघ के प्रमुख ने ब्रिटेन से स्थिति स्पष्ट करने को कहा यूरोपीय संघ के प्रमुख ज्यां-क्लाड जंकर ने आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कै मरन से अपील की कि वह यह स्पष्ट करें कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ को कब छोडऩा चाहता है। उन्होंने कहा कि जब तक इस बारे में कोई औपचारिक आवेदन नहीं मिलता, ब्रिटेन के साथ भविष्य के संबंधों पर कोई वार्ता नहीं हो सकती।
#BrexitEffects: सेंसेक्स 604 अंक गिरकर 26398 पर बंद, निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़
कीमतों में कमी और पौंड के अवमूल्यन की वजह से भारतीय निवेशक यू.के. में संपत्ति की खरीदारी पर जोर देंगे। भारतीय संपत्ति खरीदारों के लिए लंदन हमेशा से फैवरेट डैस्टिनेशन रहा है और भारतीय निवेशक अब यहां जाने पर सोच सकते हैं। -शिशिर बैजल, सी.एम.डी. (नाइट फ्रैंक इंडिया)
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...