नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना हुई डीलक्स एसी ट्रेन से प्रभु राम की जन्मभूमि अयोध्या के साथ साथ रामायण सर्किट पर प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों के दर्शन करवाएगी। ट्रेन को आज देर शाम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व पर्यटन संस्कृति मंत्री जी.किशन रेड्डी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह डीलक्स एसी पर्यटक भारत गौरव ट्रेन 18 दिनों में अपनी यात्रा पूरी करेगी। इस ट्रेन में 600 यात्रियों की क्षमता है और पहली टूरिस्ट ट्रेन होगी जो अंतराष्ट्रीय सीमा पार करेगी। यह ट्रेन प्रभु श्रीराम जन्म स्थान अयोध्या से रामेश्वरम, जनकपुर सहित सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी। पहली बार आधुनिक साज सज्जा के साथ तैयार वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन, इस अनूठी यात्रा के लिए चलायी है। 18 दिन की यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा जहां श्री राम जन्मभूमि पर रामलला, श्री हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराए जाएंगे। अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी जहां जानकी जन्म स्थान वह नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर का दर्शन मिलेंगे। ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी है जहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की यात्रा करेंगे। इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा। चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण होगा। नासिक के पश्चात प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा। इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम होगा। रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा। रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन 18वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन द्वारा देश के आठ राज्यों से होते हुए 14 स्थानों से लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध है। सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध हैं।
आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक यात्रा में स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, एसी बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं होंगी। सरकार, पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
ममता बोलीं- नफरत फैलाने वालों को छू तक नहीं रही BJP, सच बोलने वालों...
गोवा विधानसभा के 1963 से 2000 तक के रिकॉर्ड नष्ट हो चुके हैं: CM...
PM Modi के बाद अब अटल बिहारी बाजपेयी पर बनेगी फिल्म, इस खास मौके पर...
Koffee with Karan 7: सेलेब्स ने सामने गिड़गिड़ाते दिखे Karan Johar,...
महाराष्ट्रः बागी नेता एकनाथ शिंदे का दावा- मेरे साथ 50 विधायक
Big B की गाड़ी देख इस सुपरस्टार ने विंडो पर किया Knock, वायरल हो रही...
G-7 Summit: PM मोदी ने बोरिस जॉनसन से लेकर बिडेन तक सबको दिए शानदार...
Phone Bhoot Poster: मजेदार अंदाज में दिखें कैटरीन, ईशान और सिद्धांत,...
Priyanka Chopra Sona Home: प्रियंका ने शुरू किया नया बिजनेस, अब आपके...
जर्मनी में G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद PM मोदी UAE रवाना