Saturday, Jun 10, 2023
-->
4105 forms received for Haj, many applications are incomplete, contact applicants

हज के लिए मिले 4105 फार्म, कई आवेदन हैं अधूरे संपर्क करें आवेदक

  • Updated on 3/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हज यात्रा 2023 के लिये आवेदन करने की तारीख आज खत्म हो गई। हज 2023 के लिये आवेदन का सिलसिला 10 फरवरी 2023 को शुरू हुआ था और इसे 10 से 20 मार्च कर दिया गया। आज कई लोगों ने आखिरी वक्त तक अपने आवेदन दिए। 
     दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चैयरपर्सन मोहतरमा कौसर जहां ने बताया कि आज शाम पांच बजे तक 4105 आवेदन मिले हैं जिसमें 70 साल से ज्यादा वाले (आरक्षित श्रेणी अपने एक साथी के साथ) के 205 आवेदन व 45 वर्ष से अधिक आयु की बिना मेहरम महिलाओं के 49 आवेदन मिले हैं। 
       अधिकारियेां ने बताया कि कागजी दस्तावेजों की कमी के कारण कुछ आवेदन लंबित हैं। ये लोग अपने आवेदन की त्रुटियों को दूर नहीं कर पा रहे हैं और ना ही दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यालय से संपक कर रहे हैं। यदि इन लोंगों ने तुरंत दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यालय से संपर्क नहीं किया तो इनके आवेदन कम्पयूटर द्वारा स्वत: रद्द हो जायेंगे। कुर्रा अंदाजी (लाटरी द्वारा चयन) की तारीख हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा तय करने पर बताई जाएगी। 
 

comments

.
.
.
.
.