Tuesday, Oct 03, 2023
-->
china-has-now-advised-india-to-talk-to-pakistan

चीन ने अब भारत को दी पाक से बात करने की सलाह

  • Updated on 4/27/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। चीन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को मसूद अजहर से जुड़े मुद्दे को सीधी बातचीत और गंभीर विचार-विमर्श से सुलझाना चाहिए।

चीन ने कुछ सप्ताह पहले संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को प्रतिबंधित कराने के भारत के प्रयास को बाधित कर दिया था, जिसको लेकर द्विपक्षीय संबंधों में खटास आ गई थी।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि हम मसूद अजहर को सूचीबद्ध करने के मामले से संबंधित सभी पक्षों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे सीधी बातचीत करें और गंभीर विचार-विमर्श के जरिए हल निकालें।

अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित कराने के भारत के प्रयास को आखिरी समय में बाधित करने के चीन के कदम पर भारत की ओर से कड़ा विरोध जताया गया था।

इस मुद्दे को उसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने हाल में संपन्न भारत-चीन सीमा वार्ता के 19वें दौर के दौरान अपने चीनी समकक्ष यांग जियेची के समक्ष भी उठाया था।

अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया भारत में IS का मुख्य रिक्रूटर शफी अरमार

इस सवाल पर कि भारत के कई शीर्ष अधिकारियों द्वारा इस कदम पर भारत की गंभीर चिंता से अवगत कराए जाने के बाद क्या इस मुद्दे पर चीन के रुख में कोई परिवर्तन आया है, हुआ ने कहा कि आतंकवाद निरोध पर संयुक्त राष्ट्र की समिति के नियमों के तहत संबंधित देशों के बीच सीधी बातचीत होनी चाहिए।

हुआ की टिप्पणी के अलावा चीन के अधिकारियों ने भी भरोसा जताया कि इस मुद्दे का समाधान हो जाएगा क्योंकि इस मुद्दे पर चीन भी पाकिस्तान के संपर्क में है।

हुआ की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में बातचीत की, जिसमें भारत ने मसूद अजहर का मुद्दा उठाया।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मास्को में 18 अप्रैल को रूस, भारत, चीन के मंत्रियों के सम्मेलन के इतर चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत में यह मुद्दा उठाया था। इसके अलावा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी उसी दिन बीजिंग में चीन के रक्षा मंत्री के साथ बातचीत में यह मुद्दा उठाया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.