Thursday, Mar 30, 2023
-->
china standoff arunachal pradesh s jaishankar moscow pact indian army sobhnt

चीन ने लद्दाख के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में बढ़ाई सैन्य गतिविधियां, कर सकता है कोई बड़ी हरकत

  • Updated on 9/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लद्दाख (Laddakh) में भारत-चीन सीमा (India-China border) विवाद लगातार बढ़ने के बाद अब भारत-चीन के बीच अरुणाचल से भी तनाव पंसद ने किए जाने वाली खबरें आ रही हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चीन ने अरुणाचल प्रदेश (Arunchal pradesh) में अपनी सैनिक गतिविधियों को बढ़ा दिया है। जिससे लग रहा है कि वह भारत पर दवाब बनाने के लिए दूसरी चाल चलने की फिराक में हैं। 

कोरोना संकट में यात्रियों को राहत देगी भारतीय रेलवे, 21 सितंबर से ट्रैक पर दौड़ेंगी 40 क्‍लोन ट्रेन

सूत्रों से मिली जानकारी
बता दें भारतीय सेना (Indian Army) के सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि चीनी सेना ने अरुणाचल में अपनी पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया है। भारतीय सेना को जानकारी मिली है कि रिपोर्ट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के अस्फिला, टूटिंग, चांग ज और फिशटेल-2 के नजदीक चीनी सेना ने गतिविधिया तेज की है यह इलाका भारतीय सीमा से 20 किंमी. दूर है।    

DCGI ने दी ऑक्सफोर्ड के कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति, पहले इस कारण लगाई थी रोक

भारतीय सेना भी है अलर्ट
चीन की इस हरकत के बाद भारतीय सेना भी अलर्ट पर है, भारतीय सेना की इंटेलिजेंस विंग इस बात का विशेष ध्यान रख रही है कि चीन अरुणाचल में अपनी सैनिकों को बढ़ाता है तो इसके जवाब में भारत भी अपने सैनिकों को तैनाती करेगा। 

अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

5 लोगों को किया था अगवा
हाल में चीनी सेना ने अरुणाचल से पांच भारतीय नागरिकों को जासूस बताकर बंदी बना लिया था। जिन्हें बाद में भारत सरकार ने बात करके छुड़वाया था। चीन का कहना था कि यह लोग भारतीय जासूस हैं जो कि चीनी सेना की गतिविधियों को जानने के लिए आए थे। वहीं लोगों का कहना है कि वह भारतीय क्षेत्र में जंगल में जड़ी-बूटी की खोज में गए हुए थे वहां से चीनी सेना ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

 

 

comments

.
.
.
.
.