Sunday, Jun 04, 2023
-->
corona side effect divorce cases escalate when couples kept together in china

कोरोना ने चीन में बढ़ाए तलाक के मामले, जानिए कैसे

  • Updated on 3/17/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। चीन (china) में कोरोना (corona virus) की महामारी को देखते हुए चीन में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया था। मगर इसके साइड इफैक्ट भी सामने आने लगे हैं। पति-पत्नी को सारा दिन घर पर साथ-साथ रहना पड़ा तो उनके झगड़े बड़ते-बड़ते अदालत के दरवाजे तक पहुंचने लगे हैं।

कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम'

तलाक के मामलों से परेशान हो रहे हैं अधिकारी
दुनिया में कोरोना से सबसे पहले पीड़ित होने वाला चीन अब एक दूसरी बड़ी समस्या सामने आ रही है। हालांकि अब चीन में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों में काफी कमीं आ चुकी है। मगर कोरोना को रोकने के लिए लॉक डाउन के साइड इफैक्ट अब दिखाई देने लगे हैं। परिवार को एक साथ रखने से परिवार में कलह के मामले अदालत का दरवाजा खटखटाने लगे हैं। मियां-बीवी के झगड़े तलाक तक पहुंचने लगे हैं और पूरे देश में ये ही हालात बने हुए हैं।

सुधीर मिश्रा को रास नहीं आई कोरोना वायरस पर केजरीवाल की यह अपील

शहर में तीन सौ के औसत तक पहुंची तलाक की अर्जियां
अधिकारी शिकायत कर रहे हैं कि हर हफ्ते तीन सौ से ज्यादा तलाक के नए मामले सामने आ रहे हैं वहीं एक क्सीन xi’n शहर में एक ही दिन में तलाख की 14 अर्जियां पहुंची। अधिकारी इसका जिम्मा पूरे परिवार को घर में बंद रखने पर डाल रहे हैं। वहीं एक दिन में एक शहर में दस से ज्यादा जोड़ों के तलाक दाखिल करने पर रोक लगा दी गई है। मगर लगातार तलाक के नए मामलों से अधिकारी भी परेशान हैं।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए Microsoft ने उठाया बड़ा कदम, लोगों को दी ये सुविधा

परिवार में टूट रहा है भरोसा या साथ रहने की आदत छूटी
अधिकारी मान रहे हैं कि तलाक के मामलों में इतनी तेजी इसीलिए है कि जोड़ों की एक दूसरे के साथ रहने की आदत ही छूट चुकी थी। क्वारन्टीन के दौरान घर में साथ-साथ रहने पर पति-पत्नी को एक साथ रहना पड़ा। घूमने-फिरने के सारे मौके खत्म हो चुके हैं। मनाने के लिए भी कहीं ले जा नहीं सकते या फिर बाहर जाकर कुछ ला नहीं सकते। आम तौर पर लड़ाई होने पर कुछ देर के लिए पार्टनर बाहर चला जाए तो वापस आने तक दोनों का गुस्सा शांत हो चुका होता है। मगर जब ये विकल्प भी खत्म हो गया तो लोगों के झगड़े सुलझने की जगह बिगड़ते ही जा रहे हैं।

comments

.
.
.
.
.