Friday, Jun 09, 2023
-->
coronavirus-china-who-team-positive-donald-trump-sobhnt

कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने गई WHO की जांच टीम को चीन ने किया क्वारंटाइन

  • Updated on 1/15/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पूरी दुनिया इस समय कोरोना के कहर से जूझ रही है ऐसे में विश्व स्वास्थ्य की टीम कोरोना को पता लगाने के लिए  चीन पहुंच गई है। सुनने में आ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस टीम को क्वारंटाइन कर दिया है इस टीम में 15 सदस्य शामिल थे। इनमें से शुरु में दो लोगों के कोरोना पॉजटिव (Positive) होने की सूचना मिली थी मगर बाद में चीन वहां पहुंचने वाले सभी 13 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है।  

किसान और सरकार के बीच आज 9वें दौर की बातचीत, जानें संगठनों की उम्मीद

चीन में हुआ वायरस का जन्म
बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रपं ने शुरु से ही कह रहे थे कि इस वायरस का जन्म चीन में हुआ है। वह लगातार आरोप लगा रहे थे कि चीन ने जानबूझकर इस वायरस को पूरी दुनिया में फैलाया है। उन्होंने कई बार चीन के वुहान में एक जांच टीम भेजने को भी कहा था मगर चीन इस बात पर राजी नहीं हुआ। ट्रंप ने चीन के साथ-साथ डब्लूएचओ पर भी चीन का साथ देने का आरोप लगाया था। उन्हों कहा था कि विश्वस्वास्थ्य संगठन चीन को बचा रहा है।   

Farmers Protest: भूपिंदर सिंह मान ने बताई SC की समिति से हटने की वजह 

चीन के रवैए की निंदा की
अभी हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन के टेड्रोस अदनोम (Tedros Adhanom) ने चीन के इस रवैए की निंदा की थी। जिसमें उनकी तरह से चीन के वुहान में एक टीम जांच के लिए भेजे जाने की एक बात कही गई थी। जिसके लिए चीन राजी नहीं हो रहा था। दुनिया के कई अन्य देश भी ऐसी ही मांग कर रहे थे। जिसमें सबसे आगे अमेरिका चल रहा था। राष्ट्रपति ट्रंप ने तो चीन पर इस वायरस की उतपत्ति करने का भी आरोप लगा दिया था। जिसके बाद दुनियाभर से यह बात उठने लगी और लोग चीन के सामने अपनी नाराजगी रखने लगे। 

मेक इन इंडिया तहत हुआ बड़ा सौदा, वायु सेना के लिए 83 तेजस लड़ाकू विमानों को मिली मंजूरी 

चीन ने दी इजाजत 
शुरुआत में बीजिंग इस तरह के किसी भी जांच टीम को अपने देश में आने देने के लिए तैयार नहीं था। बाद में जब पूरी दुनिया से दबाव बनने लगा तो चीन ने यह कदम उठाया था। चीन के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख ने अभी हाल में कहा था कि उनकी विश्व स्वास्थ्य संगठन को लेकर इस तरह की बातों पर बात चल रही है। वह कहते हैं कि जल्द ही इसकी तारीख फाइनल हो जाएगी।  

ड्रग्स केस: नवाब मलिक का दामाद गिरफ्तार, मेडिकल के बाद कोर्ट में होगी पेशी

वुहान में पहले कोरोना का मामला आया था सामने
बता दें पिछले साल दिसंबर में चीन में वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। जिसके बाद लगातार जांच दल भेजे जाने की मांग की जा रही थी मगर चीन ने इस मांग को अब माना है। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद अब दुनिया को लग रहा है कि अब विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम को चीन से कुछ हाथ नहीं लगेगा। चीन को अब तक पर्याप्त समय मिल चुका था। उसने कोरोना से जुड़े सारे तथ्य मिटा  दिए होंगे।  

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.