नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पूरे विश्व में तांडव मचा रहे कोरोना वायरस(Coronavirus) को आज पूरे एक साल हो गए हैं। साल 2019 में चीन (China) के हुबेई प्रांत में इस वायरस ने आज के ही दिन दस्तक दी थी। जिसके बाद वहां से फैलता हुआ ये वायरस पूरे विश्व में कहर बरपा रहा है।
दिल्ली में डरा रहा कोरोना! दुनियाभर में राजधानी की स्थिति सबसे चिंताजनक
पिछले साल 2019 में चीन के वुहान शहर में इस वायरस का पहला केस सामने आया था। हालांकि अभी तक चीन ने इस बात की पुष्टि नहीं की लेकिन साउथ चाइना की एक वेबसाइट South China Morning Post ने एक रिपोर्ट पोस्ट की थी जिसमें 17 नवंबर की तारीख लिखी है। चीनी सरकार आज भी यही दावा करता है कि उनके यहां पर दिसंबर के महीने में कोरोना की पुष्ट्रि हुई थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का अनोखा बयान, बोले- बाहरी लोगों के कारण बढ़ रहा कोरोना
क्या था उस रिपोर्ट में उस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में इस वायरस से सबसे पहले संक्रमित होने वाला व्यक्ति चीन के हुबेई प्रांत का रहने वाला था। अगर उसके उम्र की बात करें तो उसकी उम्र 55 साल बताई गई। उस शख्स के बाद ही इस वायरस ने दूसरे लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया। इसी नवंबर के महीने में ही वहां पर चार पुरूषों और पांच महिलाओं के संक्रमित होने की सूचना मिली थी।
5 करोड़ के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 6,000 लोगों ने गंवाई जान
चीन पर लगे ये अरोप आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर चीन शरुआत से ही झूठ बोलता आता है। अमेरिका समेत विश्व के कई देशों ने चीन पर कोरोना को छिपाने का आरोप लगाया है।कई देशों ने तो ये भी आरोप लगाया कि ये वायरस चीन की एक लैब से बाहर आया था लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
वैक्सीन पर काम कर रहा है चीन चीन अगले साल तक कोरोना की वैक्सीन ला सकता है। चीन में 8 वैक्सीनों पर काम किया जा रहा है और संभावित रूप से अगले साल तक चीन कोरोना की एक वैक्सीन बाजार में ले आएगा। वहीं, चीन के अलावा भी दुनिया के कई देश अगले साल तक वैक्सीन लाने का दावा कर रहे हैं। भारत में भी 3 वैक्सीन पर काम हो रहा है जिसमें से एक का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है, उम्मीद है कि वो जल्द ही ट्रायल पूरे कर लेगी।
आपको बता दें कि चीन से शुरू हुए इस वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरपाया है। दुनिया में भारत अभी दूसरे नंबर मौजूद हैं लेकिन अभी भी अगर टॉप 10 देशों के आंकड़े देखें जाए तो चीन टॉप 10 देशों में नजर तक नहीं आ रहा है। अब तक सबसे ज्यादा केस अमेरिका में सामने आए हैं।
देखें पूरी लिस्ट....
विश्व में कोरोना का कहर दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus)अपना कहर बरपा रहा है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 5.48 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 1,325,750 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं। मंगलवार सुबह तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 54,826,773 रही, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,325,752 हो गई।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
विकास योजनाओं की सौगात देने वाराणसी पहुंचे PM मोदी
JP नड्डा का आरोप- राहुल गांधी का अहंकार बड़ा और समझ बहुत छोटी
शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत ‘बाबा बिरयानी' के मालिक की संपत्ति जब्त
राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सभी के भगवानः फारूक अब्दुल्ला
2020 दिल्ली दंगा मामलाः IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर...
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...
निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश की हो रही...
कपिल सिब्बल को आयकर विभाग की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस के...
अडाणी पावर ने सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
हाई कोर्ट ने एमनेस्टी इंटरनेशनल के बैंक खाते फ्रीज करने के ED के आदेश...